संबंधित खबरें
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC
सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बुमराह को लिया टारगेट, विवादों का भी हुआ सामना
4 साल और 4483 गेंदों बाद बुमराह को लगा छक्का, 19 साल के Sam Constas ने एक ही ओवर में बिगाड़ दिया सिनारियो, कुटाई देख आपा खो बैठे कोहली
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास
‘5 साल से रन नहीं बना रहे हो तो चुप रहो…’ एक डेब्यूटंट से भिड़ गए कोहली, रवि शास्त्री ने लगाई लताड़
RR vs KKR: यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार पारी की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है। मैच कोलकता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा था। आइपीएल के 56वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे। जवाब में जायसवाल ने 47 गेंद पर 98 रन की नॉटआउट पारी खेलकर 13.1 ओवर में ही को जीत दिला दी। कप्तान संजू सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 29 गेंद में 48 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। राजस्थान के बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजो ने भी कमाल किया पहली पारी में युजवेंद्र चहल ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए थे। इस जीत से राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 ही गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। यह IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। राहुल ने 2018 और कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓
Yashasvi Jaiswal has smashed a half-century in just 13 balls and it is the fastest 50 in the history of #TATAIPL 🫡👏💪
The previous record was held by KL Rahul, who got to the mark in 14 balls. pic.twitter.com/OTCHPuSx58
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। टीम को एकमात्र झटका जोस बटलर के रूप में लगा। वह खाता खोले बगैर ही दूसरे ओवर में रन आउट हो गए थे।
राजस्थान ने बेहतरीन गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया हैं। टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी से अपना कमाल दिखाया। उन्होंने मुकाबले में 4 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 24 रन दिए। इनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में मात्र 15 रन दिए, साथ ही सामने वाली टीम के 2 विकेट भी लिए।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज आज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। टीम की तरफ से एक मात्र खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का बल्ला ही चल पाया। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा सिर्फ कप्तान नितिश राणा ने 22 रन की पारी खेली। वहीं हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज रिंकू शर्मा का भी आज बल्ला शांत रहा। हालांकि वो एक बड़ा शॉट खेलते समय कैच ऑउट हो गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.