India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, Virat Kohli: आज राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। विराट कोहली के आरसीबी की टीम में साथी रहे पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स और टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

  • राजस्थान के खिलाफ कोहली बना चुके हैं 593 रन
  • शिखर धवन ने बनाए हैं 679 रन
  • एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है 652 रन

पूर्व क्रिकेटर ने MS Dhoni के साथ की इस कप्तान की तुलना, कही यह बड़ी बात

2024 में सबसे अधिक रन

विराट कोहली आईपीएल 2024 में 203 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है और आरेंज कैप धारक हैं। कोहली अब तक इस सीज़न में दो अर्धशतक लगा चुके हैं, पंजाब के खिलाफ कोहली ने 49 गेंदों में 77 रनों पारी खेली थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 83 रनों की एक और पारी खेली।

Delhi Capitals बनाम Mumbai Indians के बीच भिड़ंत कल, MI उतारेगी अपना तुरुप का इक्का

धवन और डिविलियर्स का रिकॉर्ड निशाने पर

विराट कोहली ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 मैचों में 593 रन बनाए हैं। वहीं, शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ 679 रन बनाए हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 652 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 62 रनों की आवश्यकता होगी। वहीं, केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 637 रन बनाए हैं।