संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
इंडिया न्यूज (India News): (RR vs RCB) आईपीएल के 16वें सीजन के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं। मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे।
Innings break!
Fifties from @faf1307 & @Gmaxi_32 propel @RCBTweets to a strong first innings total 🙌
Will @rajasthanroyals chase this down?
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/HOb6TkWQ9U
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
बैंगलोर के KGF कहे जाने वाले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस में से विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ के शिकार हो गए और यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच हो गए। कोहली ने 19 गेंदो में 18 रन धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 33 गेंदो में 54 रन की पारी खेली।
.@Gmaxi_32 came to the rescue for @RCBTweets and smacked a vital fifty 💪🏻
He becomes our 🔝 performer from the first innings of the #RRvRCB clash in the #TATAIPL 👌🏻
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/IoXcI2rx3G
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मधयक्रम ने आज फिर निराश किया। महिपाल लोमरोर ने 1 और माइकल ब्रेसवेल ने 9 रन बनाए। वहीं सीजन में लगातार फेल हो रहे दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन अनुज रावत ने बैंगलोर के लिए कमाल का प्रर्दशन करते हुए 11 गेंदो में नाबाद 29 रन की पारी खेली।
राजस्थान के गेंदबाजो की बात करे तो एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट झटके। वहीं संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को कोई भी विकेट नहीं मिला।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.