Ruturaj Gaikwad World Record: भारत के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने वर्ल्ड क्रिकेट में अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल बेवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुरुवार (8 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन का रिकॉर्ड तोड़ा.
अब लिस्ट-ए क्रिकेट में गायकवाड़ का औसत 58.83 का हो गया है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. उन्होंने 95 मैचों में यह कारनामा किया. वहीं, माइकल बेवन ने अपने करियर में कुल मिलाकर 427 लिस्ट-ए मैच खेले थे, जिनमें उनका बैटिंग एवरेज 57.86 का रहा था. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के सैमुअल रॉबर्ट हैन का नाम आता है, जिन्होंने 64 लिस्ट-ए मैचों में 57.76 की औसत से रन बनाए हैं.
विजय हजारे में भी बनाया रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेले गए मैच में गायकवाड़ ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 131 बॉल पर 134 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. इसी के साथ गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने शतकों के मामले में महाराष्ट्र के अंकित बावने की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 15-15 शतक दर्ज हो गए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक
- 15 – ऋतुराज गायकवाड़ (57 पारी)*
- 15 – अंकित बावने (94 पारी)
- 13 – देवदत्त पडिक्कल (36 पारी)
- 13 – मयंक अग्रवाल (79 पारी)
लिस्ट-ए में गायकवाड़ के 5 हजार रन पूरे
विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शतकीय पारी के दम पर ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. गायकवाड़ ने सिर्फ 95 पारियों में 5,000 रनों के आंकड़े को छू लिया.
टीम इंडिया में कब मिलेगा मौका?
घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर वापसी कर रहे हैं, जिसके चलते गायकवाड़ का भारत की स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. पिछले साल गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था, जहां पर उन्होंने शतक भी लगाया था.