Live
Search
Home > खेल > ऋतुराज का शतक, मतलब टीम इंडिया की हार… T20-ODI ही नहीं, IPL में भी यही कहानी, क्या है कनेक्शन?

ऋतुराज का शतक, मतलब टीम इंडिया की हार… T20-ODI ही नहीं, IPL में भी यही कहानी, क्या है कनेक्शन?

Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 2 शतक लगाए हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जानें क्या है कनेक्शन...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 4, 2025 14:42:28 IST

Ruturaj Gaikwad Century: भारतीय क्रिकेट टीम में बढ़ते कॉम्प्टीशन के बीच किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी जगह पक्की करना काफी मुश्किल है. टीम बने रहने के लिए खिलाड़ियों को बड़ी अच्छी पारियां खेलनी होती हैं. खासतौर पर हर बल्लेबाज  का सपना होता है कि वह भारत की ओर से खेलते हुए शतक बनाए. साथ ही अगर उस खिलाड़ी के शतक के दम पर टीम मैच जीत जाए, तो उसकी खुशी बढ़ जाती है. हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है. कई बार खिलाड़ियों के शतक लगाने के बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाती है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए वनडे में कुछ ऐसा ही हुआ है. भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया. उनके इस शतक की मदद से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इससे ऋतुराज गायकवाड़ खुद भी काफी निराश हुए होंगे. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऋतुराज के शतक के बाद टीम इंडिया को हार मिली है. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. 

टी20 में हुआ था ऐसा

साल 2023 में भी ऐसा देखने को मिला था, जब ऋतुराज गायकवाड़ के शतक लगाने के बाद टीम इंडिया को हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में ऋतुराज ने शानदारी शतक जड़ा. उन्होंने 57 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली. इस पारी में ऋतुराज ने 13 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी उस पारी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रन का टारगेट बोर्ड पर लगाया, लेकिन फिर भी भारत मैच नहीं जीत पाई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हीरो बनकर उभरे और उन्होंने 104 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जिता दिला दी.

इंटरनेशनल करियर में ऋतुराज ने लगाए 2 शतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 2 शतक लगाए हैं. पहला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में और दूसरा 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. साथ ही इन मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे सफल रन चेज भी हुआ.

आईपीएल में ऐसा ही हाल

इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी ऋतुराज के शतकों का हार के साथ कनेक्शन है. ऋतुराज ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 2 शतक लगाए हैं. इन दोनों ही मैचों में सीएसके को हार मिली है. सबसे पहले आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था. उस मैच में उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी. तब भी राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था. इसके बाद आईपीएल 2024 में ऋतुराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?