रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार की प्रेम कहानी किसी फिल्मी सेटअप जैसी नहीं, बल्कि एक रियल लाइफ इंस्पिरेशनल स्टोरी है. दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई. पहले दोस्ती हुई, फिर बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. रुतुराज अपने करियर के उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे, वहीं उत्कर्षा हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर दिखावे का जरिया नहीं बनाया. साल 2023 के आईपीएल जीत के बाद उत्कर्षा ने पैर छूकर धोनी का आशीर्वाद लिया था.
आईपीएल के बाद रचाई शादी
उनकी शादी सादगी और पारिवारिक मूल्यों से भरी हुई थी. यह शादी इस बात का सबूत बनी कि सच्चा प्यार तामझाम का मोहताज नहीं होता. बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ और उनकी पत्नी उत्कर्षा पवार की शादी 3 जून 2023 को हुई थी. यह खूबसूरत सेरेमनी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच संपन्न हुई थी. उन्होंने 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद शादी करने का फैसला किया था.