India News (इंडिया न्यूज), S Sreesanth Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत आज यानी 6 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी तेज गेंदों से विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत का पूरा करियर फिक्सिंग के दाग के कारण खत्म हो गया। साल 2013 में जब श्रीसंत पर ये आरोप लगा तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिसने खिलाड़ी के मुश्किल सफर में हर पल उसका साथ दिया।

जिस महीने श्रीसंत पर आईपीएल मैच फिक्सिंग का आरोप लगा उसी महीने उन्होंने राजस्थान की एक लड़की से शादी कर ली, जिसे वह काफी समय से डेट कर रहे थे। भुवनेश्वरी कुमारी राजस्थान के राजसी परिवार से थीं। दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है।

 

श्रीसंत का क्रिकेट करियर अभी शुरू ही हुआ था जब उनकी मुलाकात भवुनेश्वरी से हुई। श्रीसंत जयपुर में एक मैच खेलने गए थे। उस समय श्रीसंत और जयपुर की राजकुमारी भुवनेश्वरी देवी की पहली मुलाकात एक आभूषण की दुकान पर हुई थी। उस समय भुवनेश्वरी स्कूल में पढ़ती थीं। इस मुलाकात के बाद उनकी प्रेम कहानी शुरू हो गई।

2009 में श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से कहा था कि अगर भारतीय टीम 2011 में वर्ल्ड कप जीतेगी तो वह रिश्ता मांगने के लिए भुवनेश्वरी के घर जाएंगे। दोनों के परिवार भी राजी हो गए। दोनों की शादी तय हो गई। हालांकि, इसी बीच श्रीसंत पर फिक्सिंग का आरोप लगा। इसके बावजूद भुवनेश्वरी शादी के लिए तैयार हो गईं और दोनों ने शादी कर ली।

जब श्रीसंत जेल गए तो उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने उनका खूब साथ दिया। एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने बताया था कि जब वह जेल में थे तो उनकी पत्नी किचन में सोती थीं, वह उन्हीं परेशानियों का अनुभव करना चाहती थीं जो श्रीसंत जेल में झेल रहे थे। इस जोड़े के अब दो बच्चे हैं और श्रीसंत क्रिकेट के अलावा मनोरंजन की दुनिया से भी जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़े-