Live
Search
Home > क्रिकेट > SA20 लीग में 1 छक्के ने बदली फैन की किस्मत, एक हाथ से कैच लपककर बना करोड़पति; जानें कैसे?

SA20 लीग में 1 छक्के ने बदली फैन की किस्मत, एक हाथ से कैच लपककर बना करोड़पति; जानें कैसे?

SA20 Catch Prize: रयान रिकेल्टन ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया, जिसे स्टैंड में बैठे एक दर्शक ने कैच कर लिया. इससे वह फैन करोड़पति बन गया. जानें कैसे...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 28, 2025 16:18:29 IST

SA20 Catch Prize: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन के 1 छक्के से स्टेडियम में बैठे एक फैन को करोड़पति बना दिया. SA20 लीग के चौथे एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग के पहला मैच 26 दिसंबर को डरबन सुपर जायंट्स और MI केप टाउन के बीच खेला गया. इस मुकाबले में MI केप टाउन के खिलाड़ी रयान रिकेल्टन ने शानदार प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI केप टाउन के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 63 गेंदों पर 113 रन बनाए. इसी दौरान स्टैंड में मौजूद एक दर्शक ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम जीत लिया.
दरअसल, रयान रिकेल्टन ने एक छक्का लगाया, जिसे स्टैंड में मौजूद दर्शक ने कैच कर लिया. MI केप टाउन की पारी के दौरान रयान रिकेल्टन ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया, जिस स्टैंड में बैठे फैन ने एक हाथ से पकड़ लिया. इसी कैच के बदले इनाम के तौर पर उस फैन को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फायदा हुआ.

SA20 ने बताया कैच का इनाम

दरअसल, SA20 लीग मैच में स्टैंड में मौजूद दर्शकों को कैच पकड़ने के लिए 2 मिलियन अफ्रीकन रैंड दिए जाते हैं. इस सीजन के पहले ही मैच में पहला कैच लपका गया. SA20 ने इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘पहला मैच, पहला कैच 2 मिलियन का.’ इस कैप्शन के जरिए बताया गया कि कैच पकड़ने वाले दर्शक को 2 मिलियन रैंड दिए जाएंगे. भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 1.07 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस लीग का नियम है कि अगर स्टैंड में मौजूद कोई दर्शक छक्का लगने पर कैच पकड़ता है, तो उसे 2 मिलियन अफ्रीकन रैंड दिए जाएंगे.



रयान रिकेल्टन ने लगाया दमदार शतक

SA20 के इस मैच में राशिद खान की अगुवाई वाली टीम के रयान रिकेल्टन ने दमदार शतक लगाया. अपनी पारी के दौरान रिकेल्टन ने 5 चौके और 11 छक्के लगाए. हालांकि इस मैच में रिकेल्टन की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रिकेल्टन के छक्के ने एक दर्शक को करोड़पति बना दिया.

कैसा रहा लीग का पहला मैच?

इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन बनाए. इस दौरान डेवोन कॉनवे ने 33 गेंदों में सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 25 गेंदों में 40 रन बटोरे. DSG की टीम ने बोर्ड पर 232 रन टांग दिए. इसके बाद MI केप टाउन की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी. MI केप टाउन की ओर से रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. इसके अलावा जेसन स्मिथ ने 14 गेंदों पर 41 रन बनाए. आखिर में डरबन सुपर जायंट्स ने यह मुकाबला 15 रनों से अपने नाम कर लिया.

MORE NEWS