इंडिया न्यूज (India News), (SAFF Championship 2023) सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रर्दशन कर रही है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया। वहीं अपने दूसरे मैच में नेपाल को शनिवार को 2-0 से हारा कर सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम के प्रर्दशन के साथ एक और चीज चर्चा में है वो है भारतीय टीम को अपने विपक्षी टीम सो विवाद। भारत ने अभी तक चैंपियनशिप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में विवाद देखने को मिला है।
भारत के पहले मैच में कोच स्टिमैक पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। जिसके बाद उन्हे रेड कार्ड दिया गया था। और उन पर एक मैच का बैन लगा था। जिसके वजह से नेपाल के खिलाफ मैच में स्टिमैक टीम इंडिया की कमान संभालते नजर नहीं आए। वहीं पाकिस्तान के मैनेजर को यलो कार्ड मिला था। मैच में पाकिस्तान को दो खिलाड़ीयों को भी यलो कार्ड दिया गया था।
वहीं, दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी नेपाल के खिलाड़ियों से उलझ गए। भारत और नेपाल के बीच मैच के 64वें मिनट में राहुल भेके और बिमल घरती मागर के बीच बहस हो गई। दोनों फुटबॉलर मैच में एक साथ गेंद पर हेडर के लिए गए और इसके बाद, भेके ने मागर पर हमला किया और उन्हें थोड़ा धक्का दिया। इस घटना पर दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आईं क्योंकि सभी खिलाड़ी इस बहस में शामिल हो गए। अंत में रेफरी को हस्तक्षेप करना पड़ा और कुछ देर बाद स्थिति सुलझी और मैच दोबारा शुरू हुआ।
ग्रुप ए में भारत और कुवैत ने दो मैच में दो जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं और दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अपने आखिरी लीग मैच में दोनों टीमें 27 जून को आमने-सामने होंगी और इस ग्रुप का विजेता तय होगा। कुवैत ने पहले मैच में नेपाल को हराने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Bypass: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को 4 से 6…
Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…