इंडिया न्यूज (India News) SAFF Championship:दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ (SAFF ) चैंपियनशिप की शुरुआत 21 जून से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मूकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। बता दे मैच श्रीकांतीरावा स्टेडियम मे खेला जाएगा। एसएएफएफ चैंपियनशिप के 14वें संस्करण कुल 8आठ टीम भाग ले रहीं हैं। जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत के साथ कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान की टीम भी है। वहीं, ग्रुप B में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश है।
भारतीय टीम का नेतृत्व सुनील छेत्री कर रहे हैं। भारत की यह टीम इस टूर्नामेंट में फीफा की सबसे अच्छी रैंक वाली टीम है। फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया 101वें स्थान पर है। वहीं, इस टूर्नामेंट में खेल रही टीमों में सबसे खराब रैंकिंग पाकिस्तान की है। पाकिस्तान फीफा रैंकिंग में 195वें स्थान पर है। ऐसे में टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत की जीत तय मानी जा रही है।
इगोर स्टीमैक जो की भारतीय टीम के कोच हैं उनका का मानना है कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ गया है, लेकिन वह किसी भी टीम को कम नहीं आकेंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल कप फाइनल में लेबनान को 2-0 से मात देने के बाद, भारत की 47 साल में पहली जीत थी और पिछले आठ मैच में दूसरी जीत थी। भारत की तरफ से मैच के दूसरे हाफ के पहले मिनट में सुनील छत्री ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी। मैच का दूसरा गोल लल्लियांजुआला छंगटे ने 66वें मिनट में किया। पहले गोल में सहायक की भूमिका निभाने की वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच भी चुना गया।
कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ के सचिव एम सत्यनारायण ने एक वेबसाइट को बताया “हम पहले से ही शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान टीम को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। होटल में और मैच के लिए जाते समय पुलिस टीम के साथ होगी। प्रतियोगिता में अन्य टीमों के इतर, पाकिस्तान टीम के बेंगलुरु में उतरने के समय से आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…