Saina Nehwal Net Worth: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी साइना नेहवाल पिछले 2 सालों से बैडमिंटन से दूर चल रही थीं. अब साइना ने बताया कि उन्होंने पहले ही खेल को छोड़ दिया था. साइना का कहना है कि उन्हें अपने रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा करने की जरूरत नहीं लगी. साइना ने आखिरी बार साल 2023 में सिंगापुर ओपन में खेला था. इसके बाद से ही साइना खेल से दूर चल रही हैं. साइना नेहवाल ने कई बार ग्लोबल लेवल पर देश का नाम रोशन किया है. उनके शानदार करियर के दौरान कई बार देश के लोगों ने उन पर गर्व महसूस किया है. आइए जानते हैं कि साइना नेहवाल की नेटवर्थ (Saina Nehwal Net Worth) कितनी है.
कहां-कहां से कमाई करती हैं साइना नेहवाल?
ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल अपने खेल के अलावा लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. हालांकि साइना पिछले 2 सालों से खेल से दूर हैं, लेकिन उनकी कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. साइना नेहवाल ज्यादातर टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेती थीं, जिससे प्राइज मनी जीतकर अच्छी कमाई होती थी. इसके अलावा साइना कई ब्रांड्स जैसे योनेक्स, मैक्स लाइफ, इंडियन ओवरसीज बैंक के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट करके भी कमाई करती हैं. साथ ही रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अच्छी कमाई होती है. इससे साइना नेहवाल की सालाना इनकम करोड़ों में पहुंच जाती है. साइना नेहवाल हर एंडोर्समेंट के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह स्पोर्ट्स इवेंट्स से भी कमाती हैं.
— Saina Nehwal (@NSaina) January 11, 2026
साइना नेहवाल की लग्जरी लाइफ
साइना नेहवाल लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं. उन्होंने साल 2015 में हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. साइना के घर में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा साइना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. साइना नेहवाल के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 भी शामिल है. साइना ने साल 2023 में इस कार को खरीदा था. इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा साइना के पास मिनी कपूर, BMW और मर्सिडीज बेंज भी हैं.
कितनी है साइना की नेटवर्थ?
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की नेथवर्थ को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि साइना की नेटवर्थ लगभग 36 से 42 करोड़ रुपये तक है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि साइना की सालाना इनकम लगभग 5 करोड़ रुपये है.