Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room

इंडिया न्यूज

Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room: पिछले कर्इं दशक से विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वो इस टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं । विराट कोहली ने अपनी कप्तानी से टीम इंडिया को नई ऊंचाई तक पहुँचाया है। कोहली कमाल के बल्लेबाज हैं, उन्होंने 2008 में वर्ल्ड कप का खिताब जिता था।

7 साल से टीम इंडिया के कप्तान

2008 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। कोहली लगभग 7 साल से टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं। उनकी पहचान एक आक्रामक कप्तान के रूप में की जाती है। प्रदीप सांगवान ने विराट कोहली के बारे में कहा कि आरसीबी को विश्वास था कि विराट कोहली इस टीम के लिए मैच विजेता होंगे।(Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room)

कोहली का जोसिला व्यक्तित्व

प्रदीप सांगवान ने कोहली के साथ दिल्ली में मैच खेला था। सांगवान ने कोहली के जोशीले व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि ड्रेसिंग रूम में वो हमेशा ऐसे खिलाड़ी की तैलाश में रहते थे, जिस पर जोक क्रैक किया जा सके। सांगवान ने कहा कोहली मैदान के अंदर होते हुए हार नहीं मानते थे।(Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room)

Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room

कोहली जब मैच में होते हैं तो वे सोचते हैं कि मैं मैच को अकेले ही जीत सकता हूँ । उनको ऐसे खिलाड़ियों की तैलाश रहती है जो हँसी मजाक करके वातावरण को हल्का रखें। क्योंकि ड्रेसिंग रूम में वातावरण काफी तनावभरा होता है।(Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room)

Read More: Samajwadi Party Allegation Of Fraud In EVM Update : ईवीएम में धांधली के सपा के आरोपों को चुनाव आयोग ने गलत बताया

Also Read: COD Mobile Redeem Code Today 9 March 2022

Connect With Us: Twitter Facebook