ADVERTISEMENT
होम / खेल / Sania-Shoaib: सानिया ने खुला के बाद पति की तीसरी शादी पर किया रिएक्ट, पति ने शेयर की ऑफिशियल स्टेटमेंट

Sania-Shoaib: सानिया ने खुला के बाद पति की तीसरी शादी पर किया रिएक्ट, पति ने शेयर की ऑफिशियल स्टेटमेंट

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : January 21, 2024, 1:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Sania-Shoaib: सानिया ने खुला के बाद पति की तीसरी शादी पर किया रिएक्ट, पति ने शेयर की ऑफिशियल स्टेटमेंट

Sania-Shoaib

India News (इंडिया न्यूज़), Sania-Shoaib, दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो चुका है। 20 जनवरी को इस बात की कन्फर्मेशन तब हुई, जब शोएब ने पाक एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें। जिसके बाद शोएब के परिवार वाले ने यह बात कंफर्म करें कि सानिया और शोएब का तलाक हो चुका है। जिसकी कुछ समय बाद ही सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने भी बात को कंफर्म करी कि उनकी बेटी ने शोएब से खुला ले ली है और आप खबर के वायरल होने के बाद सानिया मिर्जा ने पति की तीसरी शादी पर रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

सानिया मिर्जा की फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की। इसमें सानिया के पिता ने पोस्ट करते हुए लिखा, “सानिया ने अपने निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजर से दूर रखा है, हालांकि आज उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं। वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामना देती है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imran Mirza (@imranmirza58)

फैंस ने दिया रिएक्शन

स्टेटमेंट की जारी होने के बाद पोस्ट पर फैंस का भी रिएक्शन लगातार आ रहा है। जिसमें एक ने लिखा, “उनकी जिंदगी की इस नाटक दौर में हम सभी फैंस और वेल विशेस से रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि वह किसी भी अटकलें में शामिल होने से बचे और उनकी प्राइवेसी की जरूरत की इज्जत करें”

18 जनवरी को शोएब ने रचाई शादी

आखिर में बता दे की शोएब मलिक ने 18 जनवरी को कराची में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचाई। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने X अकाउंट पर शेयर की यह उनकी तीसरी शादी है। इससे पहले वह दो शादियां कर चुके हैं। जिसमें एक सानिया मिर्जा से भी थी और पाक एक्ट्रेस की भी यह दूसरी शादी है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

India News Entertainmentpakistani cricketerSana JavedSania MirzaSania Mirza divorceshoaib malikशोएब मलिकसानिया मिर्जा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT