संबंधित खबरें
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
'रो रहे थे विराट…' इस बॉलीवुड एक्टर ने पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे में क्या कर रहे थे कोहली?
India News (इंडिया न्यूज), Sanju Samson Hit 5 Sixes: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई की। सैमसन ने इस मैच में महज 47 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 111 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि खास बात यह रही कि सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। वहीं संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वह एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर भी हैं। दरअसल, मैच के बाद सैमसन ने बताया कि उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगाने की योजना पहले से ही बना ली थी।
संजू सैमसन ने कहा कि एक ओवर में पांच छक्के लगाने के पीछे एक लंबी कहानी है। मैं पिछले एक साल से ऐसा कुछ (एक ओवर में पांच छक्के) करने की कोशिश कर रहा था। मैं इसका पीछा कर रहा था और आज यह हो गया। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम और हमारे पास जो नेतृत्व समूह है, वे मुझे बताते रहते हैं, हम जानते हैं कि आपके पास किस तरह की प्रतिभा है और हम आपका समर्थन करते हैं।
संजू ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो, सिर्फ शब्दों से नहीं, उन्होंने मुझे अपने काम से भी दिखाया है। पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हो गया था, मैं केरल वापस चला गया था और सोच रहा था कि भाई क्या होगा, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में मेरा साथ दिया और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने कप्तान और कोच को मुस्कुराने का मौका दिया।
🚨 SANJU SAMSON SMASHED 5 CONSECUTIVE SIXES IN AN OVER. 🚨
– Ruthless Sanju at the Uppal. 🥶pic.twitter.com/lagJlSMMlM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
बता दें कि, टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 111 रन, कप्तान सूर्यकुमार ने 75 रन, रियान पराग ने 34 रन और हार्दिक ने 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से मयंक यादव ने 2 और रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके। इनके अलावा नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए। इस तरह भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.