Live
Search
Home > क्रिकेट > Sanju Samson: संजू सैमसन क्यों लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, क्या अब भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल, पूर्व क्रिकेटर ने क्या बताया?

Sanju Samson: संजू सैमसन क्यों लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, क्या अब भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल, पूर्व क्रिकेटर ने क्या बताया?

Sanju Samson Latest News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अब तक के तीनों मैचों में असफल रहे हैं. इसकी वजह से सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में मुश्किल में आ गई है. साथ ही निरंतरता पर भी सवाल खड़े लगे हैं.

Written By: Hasnain Alam
Last Updated: 2026-01-26 17:28:14

Mobile Ads 1x1

Sanju Samson News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बुरी तरफ फेल हुए हैं. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं. इसके बाद उनकी टीम में जगह को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं. संजू सैमसन ने नवंबर 2024 में 40 गेंदों में टी20 शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था.

साथ ही वह एक ही कैलेंडर ईयर में तीन टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए थे. ओपनर के रूप में लगातार तीन शतकों ने टी20 में उनकी जगह पक्की कर दी. बाद में जब शुभमन गिल के साथ किए गए बड़े एक्सपेरिमेंट में वह बाहर हुए, तब उनका बतौर ओपनर किया गया प्रदर्शन काम आया और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप के लिए उन्हें गिल की जगह ओपनर के रूप में फिर से भारतीय टीम में चुन लिया गया.

ईशान किशन ने संजू सैमसन की बढ़ा दीं मुश्किलें

हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन अब तक के तीनों मैचों में असफल रहे हैं. दूसरी तरफ ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 76 रन की विस्फोटक पारी खेल टीम में अपनी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मजबूत कर ली है. इसकी वजह से सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में मुश्किल में आ गई है. साथ ही निरंतरता पर भी सवाल खड़े लगे हैं.

डब्ल्यूवी रमन ने संजू सैमसन के प्रदर्शन पर क्या कहा?

अब संजू सैमसन के प्रदर्शन को लेकर पूर्व बल्लेबाज और कोच डब्ल्यूवी रमन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनके अनुसार जब तक सैमसन गेंद की रफ्तार के हिसाब से अपने शॉट्स की स्पीड एडजस्ट नहीं करते, तब तक उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. यह समस्या नई नहीं है, पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भी वह तेज गेंदबाजों का शिकार हुए थे.

डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि अब दबाव सिर्फ फॉर्म का नहीं, बल्कि मुकाबले का भी है. अगर आने वाले मैचों में सैमसन का संघर्ष जारी रहता है, तो टीम मैनेजमेंट को विश्व कप से पहले कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. ऐसे में देखना होगा कि अगले दो मैचों में सैमसन का प्रदर्शन कैसा रहता है.

MORE NEWS