Saurav Ganguly Defamation Case: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कोलकाता के लालबाजार में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि साहा ने उन्हें युवा भारती स्टेडियम उर्फ सॉल्ट लेक स्टेडियम घटना में जानबूझकर फंसाया है. उत्तम साहा ने गांगुली के खिलाफ झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान देकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. इसके कारण उन्होंने उत्तम साहा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कराया है.
उत्तम साहा ने लगाए मानहानिक आरोप
बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का पश्चिम बंगाल के सॉल्ट लेक स्टेडियम में इवेंट था. इस दौरान उनके फैंस में अफरातफरी मच गई. गांगुली ने शिकायत में कहा कि उत्तम साहा ने उनके बारे में लगातार झूठे और मानहानिक आरोप लगाए हैं. इससे उनके व्यक्तिगत सम्मान को ठेस पहुंची है. साथ ही सार्वजनिक रूप से भी उनके किरदार और प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा है.
‘उत्तम साहा ने जानबूझकर घसीटा नाम’
सौरव गांगुली ने कहा कि उत्तम साहा ने जानबूझकर और उद्देश्यपूर्वक ये सब किया है. इसके लिए पूर्व भारतीय कप्तान ने साहा को कानूनी नोटिस भेजा. अब उन्होंने साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उनका कहना है कि इन आरोपों का कोई भी वास्तविक आधार नहीं है. ये आरोप गलत तरीके से सार्वजनिक किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि लियोनेल मेसी के सॉल्ट लेक स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान हंगामा हुआ. सौरव गांगुली भी उस समय वहां पर मौजूद थे. हालांकि वे अलग क्षेत्र में थे और हलचल के बीच वे निराश होकर वहां से चले गए थे. गांगुली ने कहा कि वे केवल अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए था. लियोनेल मेसी के कार्यक्रम से उनका कोई लेना-देना नहीं है. सौरव गांगुली के वकीलों ने इस बारे में कहा कि यह मुकदमा सार्वजनिक प्रतिष्ठा की रक्षा और भविष्य में ऐसे दूसरे झूठे आरोपों को रोकने के उद्देश्य से दायर किया गया है.