Live
Search
Home > क्रिकेट > टी20 वर्ल्ड कप से 2026 बांग्लादेश बाहर, इस छोटी सी टीम को मिला मौका, वेस्टइंडीज से खेलेंगे पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप से 2026 बांग्लादेश बाहर, इस छोटी सी टीम को मिला मौका, वेस्टइंडीज से खेलेंगे पहला मैच

बांग्लादेश आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है. उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को मौका दिया गया है. क्रिकबज ने यह कंफर्म कर दिया है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-24 16:03:16

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. आखिर जिस फैसले का इंतजार इतने दिनों से था वो आज सामने आ गया. आईसीसी ने बांग्लादेश का कहा नहीं माना और उन्होंने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2026 में मौका देने का फैसला किया है. आईसीसी की तरफ से ऐसा कोई स्टेंटमेंट नहीं आया है. लेकिन क्रिकबज ने यह कंफर्म किया है कि अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा.

क्रिकबज के अनुसार बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि आईसीसी ने ने बांग्लादेश को भारत में खेलने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कुछ समय दिया था. हालांकि निर्धारित समय सीमा तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इसके बाद आयोजकों ने टीम को बदलने का फैसला किया और स्कॉटलैंड को मौका दे दिया गया.

7 फरवरी को खेलेंगे पहला मैच

स्कॉटलैंड को प्रारंभिक चरण के ग्रुप C में रखा गया है. टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी.  इसके बाद 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी. कोलकाता में मैचों के बाद स्कॉटलैंड मुंबई जाएगा, जहां 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच होगा. यह मौका स्कॉटलैंड के लिए वैश्विक मंच पर खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर माना जा रहा है.

संजोग गुप्ता ने आईसीसी को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने औपचारिक रूप से आईसीसी बोर्ड को पत्र लिखकर बताया कि बांग्लादेश की मांगें आईसीसी की नीतियों के अनुरूप नहीं थीं. क्रिकबज ने बताया है कि हमनें क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लैड से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

MORE NEWS

More News