राहुल कादियान:
इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और यही वजह है कि लगभग दो महीने लंबा IPL हर किसी को थका दे रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए तो रवि शास्त्री ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें अब 15 से 30 दिन का आराम लेना चाहिए। मौजूदा IPL और आने वाले सीरीज़ को देखते हुए अब क्रिकेट बोर्ड भी बड़ा फैसला ले सकता है।
भारतीय क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति और उनकी थकान को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा कदम उठा सकता है। जिसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 15वें सीजन में दो महीने तक चलने वाले लंबे बायो बबल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की आगामी सीरीज से बायो बबल को दूर रखने की संभावना जताई है।
इसके आलवा आईपीएल 15 में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बल्लेबाज़ी में विराट कोहली, लोकेश राहुल, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, स्पिनर रविंद्र जडेजा इन सभी को आराम दिया जा सक्कता है।
BCCI की ओर से टीम इंडिया के इन सभी दिग्गजों को लेकर वर्क लोड मैनेजमेंट के लिए इस तरह का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। जिससे कि इंग्लैंड सीरीज़ शुरू होने से पहले उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके। कोविड महामारी को देखते हुए बायो बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए थे और
सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियमों को लागू किया गया। टी20 सीरीज के मुकाबले 9 से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विजाग, राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाने हैं।
बोर्ड को यह बात ठीक तरीके से पता है कि बायो बबल में ज्यादातर खिलाड़ी अब असहज होने लगे हैं। क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। कुछ खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक मिला है लेकिन अगर बड़ी तस्वीर देखें तो एक के बाद एक सीरीज और
अब दो महीने आईपीएल के दौरान फिर से बायो बबल के माहौल का हिस्सा होना खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाला है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि 9 जून से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 मुकाबले होंगे।
बेशक सभी खिलाड़ी हर एक मैच नहीं खेलेंगे। किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम दिया जा सकता है और किसी को कुछ मैच खेलने पड़ सकते हैं। अगर इन खिलाड़ियों को नियंत्रित ब्रेक नहीं दिया गया तो इनको नुकसान ही होगा।
खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग बायो बबल में खेली जा रही है। इस बार अगर सब कुछ सही रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान बायो बबल का माहौल और कड़ा आइसोलेशन नहीं होगा। इसके बाद टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां पहले से ही किसी भी खेल को लेके बायो बबल की दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें : IPL में पैसे के मामले पर एक दूसरे से जलने लगे थे क्रिकेट के दो दिग्गज़, एंड्रयू साइमंड्स ने किया खुलासा
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…