Live
Search
Home > क्रिकेट > T20I Rankings: शैफाली वर्मा का रैंकिंग में बोलबाला! बनीं T20I की वर्ल्ड नंबर-6 बल्लेबाज़, रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

T20I Rankings: शैफाली वर्मा का रैंकिंग में बोलबाला! बनीं T20I की वर्ल्ड नंबर-6 बल्लेबाज़, रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

Shafali Verma: शानदार फॉर्म में चल रहीं शैफाली वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंक हासिल कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ आख़िरी मैच में उनके पास T20I सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 30, 2025 18:29:45 IST

Women’s T20I Records: भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, मंगलवार, 30 दिसंबर को 4 पायदान ऊपर चढ़कर नई दुनिया की नंबर 6 T20I बल्लेबाज बन गईं. रोहतक की 21 साल की इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की T20I सीरीज के पहले 4 मैचों में भारत के लिए 9, 69*, 79* और 79 रन बनाए हैं.

उपकप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने 28 दिसंबर को चौथे T20I में 80 रन बनाकर अपने खराब फॉर्म को खत्म किया था, रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बनाए रखा, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स एक स्थान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर आ गईं.

दीप्ति नंबर-1, रेणुका टॉप-10 में

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं और उनकी साथी रेणुका सिंह ठाकुर भी टॉप 10 में शामिल हो गई हैं.

ठाकुर, जो गेंदबाजी रैंकिंग में करियर के सबसे ऊंचे तीसरे स्थान पर रही हैं, तीसरे मैच में 21 रन देकर 4 विकेट लेने के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद 8 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गईं. इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी.

चरणी और वैष्णवी शर्मा की बड़ी छलांग

भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने भी लेटेस्ट वीकली रैंकिंग अपडेट में प्रगति की है, जिसमें घरेलू टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है.

चरणी गेंदबाजी रैंकिंग में 17 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि वैष्णवी शर्मा अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 390 स्थान ऊपर चढ़कर 124वें स्थान पर पहुंच गई हैं. 50 ओवर की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड और वेल्स में 12 जून से 5 जुलाई तक होने वाले ICC महिला T20 विश्व कप 2026 की तैयारी में अपने विकल्पों पर विचार कर रही है.

श्रीलंका के लिए, बाएं हाथ की ओपनर हसिनी परेरा पिछले हफ्ते खेले गए 3 मैचों में 22, 25 और 33 रन बनाने के बाद बल्लेबाजों में 114 स्थान ऊपर चढ़कर 71वें स्थान पर पहुंच गई हैं और कविशा दिलहारी 3 स्थान ऊपर चढ़कर 79वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

75 रन दूर इतिहास रचने से

शैफाली वर्मा श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी T20I में भारत के लिए ओपनर के तौर पर खेलेंगी. मंगलवार, 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच में शेफाली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर हरियाणा के रोहतक की 21 साल की दाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज मंगलवार को कम से कम 75 रन बनाने में कामयाब हो जाती हैं, तो वह महिला क्रिकेट में T20I सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगी.

MORE NEWS