संबंधित खबरें
एक और टेंशन! भारतीय टीम के क्यों जरूरी है यह युवा बल्लेबाज? चैंपियंस ट्रॉफी में किसकी जगह खिलाएंगे कप्तान?
फैमिली-वैमिली को लेकर… प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच हुई सीक्रेट चैट लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
BCCI ने किया महा-पाप! इन 3 खिलाड़ियों को इग्नोर करने की सजा भुगतेगी टीम इंडिया? जानें किनकी फूटी किस्मत
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सिराज बाहर, अर्शदीप को मिली एंट्री, जानिए कितनी दमदार दिख रही गेंदबाजी?
क्रिकेटर्स की पत्नियां ऐसा क्या करती थीं जो BCCI ने दिखाई आखें? लगाए ऐसे बैन कि निकल गई चीख, जानें नए नियम
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025: भारत के खेल नायकों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
India News (इंडिया न्यूज), INDW vs SAW: दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम इस समय भारत दौरे पर है। टीम इंडिया पहले ही मेहमान टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है। जिसके बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। शेफाली ने 197 गेंदों में 205 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 525 रन बनाए हैं।
बता दें कि, अब महिला क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड शेफाली वर्मा के नाम हो गया है। भारतीय ओपनर ने 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनसे पहले सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम था। एनाबेल ने इसी साल फरवरी में 256 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन महज 5 महीने बाद ही शेफाली ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सदरलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया की कैरेन रोल्टन ने 313 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। दरअसल, शेफाली वर्मा एक समय 191 गेंदों में 187 रन बनाकर खेल रही थीं। पारी के 73वें ओवर में साउथ अफ्रीका की ओर से डेल्मी टकर गेंदबाजी करने आईं। वर्मा ने पहली-दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया और तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
What a stellar performance by our girls on Day 1! @TheShafaliVerma‘s double ton and @mandhana_smriti‘s 149 set the tone for a commanding day. The overall batting display by the team was nothing short of impressive, and I’m looking forward to more fireworks tomorrow!#INDvSA pic.twitter.com/q5zHpJXUYR
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 28, 2024
बता दें कि, शेफाली वर्मा को देखकर क्रिकेट प्रेमियों को वीरेंद्र सहवाग की वह पारी याद आ गई होगी। जब उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छक्का लगाकर तिहरा शतक पूरा किया था। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी थीं। मिताली ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी। मिताली ने उस पारी में 19 चौके लगाए थे, जबकि शेफाली ने अपनी पारी में 23 चौके और 8 छक्के लगाए थे। लेकिन शेफाली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी नहीं बन पाईं। अगर वह 215 रन बना लेतीं तो वह मिताली राज को पीछे छोड़कर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन जातीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.