ind vs pak: भारत और पाकिस्तान का कोई भी मुकाबला हो, उसमें रोमांच और विवाद दोनों ही देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुए एसीसी एशिया कप 2025 (asia cup 2025) के सुपर-4 राउंड के मैच में भी हुआ। मैदान पर पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के इशारे अब बड़े विवाद का कारण बन गए हैं, जिन पर भारतीय दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
साहिबजादा फऱहान का “राइफल” वाला जश्न
पाकिस्तान की पहली पारी में ओपनर साहिबजादा फऱहान (Sahibzada Farhan) ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बैट को राइफल की तरह पकड़कर गोली चलाने का नाटक किया। यह जश्न देखकर भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाया कि खेल के मंच पर ऐसे भड़काऊ इशारे करना उचित नहीं है।
हारिस रऊफ का “प्लेन क्रैश” इशारा
इसके बाद दूसरी पारी में जब पाकिस्तान फील्डिंग कर रहा था, तब बॉलर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर दर्शकों की ओर विमान गिरने (प्लेन क्रैश) का इशारा किया। माना जा रहा है कि यह इशारा पाकिस्तान की उस दावेबाजी से जुड़ा था, जिसमें उसने भारतीय वायुसेना के विमान गिराने की बात कही थी।
IND vs PAK: आउट होते ही ‘रोने’ लगा पाकिस्तानी खिलाड़ी, संजू सैमसन के कैच पर मचा बवाल
आतंकवादी हमले के बाद संवेदनशील माहौल
यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही महीनों बाद खेला गया है। ऐसे में इन विवादित इशारों ने भारतीय दर्शकों और विश्लेषकों को और भी आक्रोशित कर दिया है। उनका कहना है कि खेल के मंच पर राजनीति और कटु इतिहास को लाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
हारिस रऊफ ने ऐसा क्या कहा कि बीच मैच में भिड़ गए Abhishek Sharma? किया पूरा खुलासा
शाहीन अफरीदी ने क्या कहा?
24 सितंबर 2025 को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इन विवादों पर सफाई दी। उन्होंने कहा देखिए हमारा काम क्रिकेट खेलना है. सच कहूँ तो, हर किसी को अपनी बात कहने का हक़ है.” उन्होंने आगे कहा, “हर किसी का अपना सम्मान होता है। हर कोई अपनी सोच के अनुसार सोचता है। लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है। और हम त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने आए हैं। हम एशिया कप जीतने आए हैं। और हम, ईश्वर की इच्छा से, एक टीम के रूप में, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।”
Asia Cup 2025 में दासुन शनाका ने बनाया ऐसा World Record, कोई नहीं करना चाहेगा अपने नाम
पाकिस्तान ने मैदान पर क्यों लगाया 6-0 का नारा? Operation Sindoor से जुड़ा है पूरा मामला