India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है। इस नीलामी के लिए 500 या 1000 नहीं बल्कि 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। वहीं इन खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पाकिस्तान देश से बहुत गहरा नाता है। दरअसल, इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर जो खबर आ रही है उसके मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान इन पर 40 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन हैं:-
दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान किंग खान जिन 3 खिलाड़ियों पर बोली लगाते नजर आ सकते हैं। वो मोईन अली, सिकंदर रजा और अली खान हैं। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल अलग-अलग देशों की टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन तीनों ही पाकिस्तान के हैं। इस वजह से तीनों को पाकिस्तानी कहा जाता है। आपको बता दें कि मोईन अली इस समय इंग्लैंड की के लिए खेल रहे हैं। वहीं सिकंदर रजा जिम्बाब्वे और अली खान अमेरिका के लिए खेल रहे हैं।
बता दें कि, ये तीनों खिलाड़ी महंगे बिक सकते हैं। दरअसल, मोईन अली और सिकंदर रजा क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। वहीं अली खान अमेरिका के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कई टीमें उन पर बोली लगा सकती हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर उन पर बोली लगाती नजर आ सकती है और 40 करोड़ रुपये तक की बोली लगाकर तीनों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
भाभी देवर का प्यार… पति की हत्या, पत्नी का भूत- प्रेत, जानें हत्या के पीछे हुआ बड़ा खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.