31
SA20 लीग में 7 जनवरी (बुधवार) को किंग्समीड, डरबन में खेले गए मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 15 रनों से शिकस्त दी. यह मैच कई मायनों में खास रहा, जहां वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने अपने पहले ही SA20 मुकाबले में इतिहास रच दिया. शाई होप ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 69 गेंदों में 118 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.
होप की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. यह शतक SA20 के इतिहास का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी साबित हुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड काइल वेरेन के नाम था, जिन्होंने 2024 सीज़न में MI केप टाउन के खिलाफ 116 रन बनाए थे. शाई होप ने इस पारी के साथ उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, शाई होप SA20 में शतक लगाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के विल जैक्स ने 2024 में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए 101 रनों की पारी खेली थी.
गेंदबाजों ने भी निभाई अहम भूमिका
प्रिटोरिया की पारी के दौरान क्वेना मफाका, डेविड वीज़ और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया. हालांकि अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन विकेट लेने में सफल नहीं रहे, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में महज 22 रन खर्च किए और सबसे किफायती गेंदबाज रहे. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम 186 रन पर सिमट गई. जोस बटलर ने एक छोर संभालते हुए 52 गेंदों में 97 रनों की आक्रामक पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका.
एनगिडी ने ली हैट्रिक
प्रिटोरिया की जीत में लुंगी एनगिडी और गिदोन पीटर्स का गेंद से अहम योगदान रहा. दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटके. खास बात यह रही कि लुंगी एनगिडी ने इस मुकाबले में अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक भी हासिल की, जो उनके करियर के यादगार पलों में से एक रही.