Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब अल हसन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is:
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही दिन बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया। अब शाकिब विश्व टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने दूसरे मैच में स्काटलैंड के खिलाफ बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके। उन्होंने इस मैच में जैसे ही दूसरा विकेट अपने नाम किया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इसके साथ ही शाकिब टी-20 फार्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।

लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा और रचा इतिहास Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is


शाकिब अल हसन ने स्काटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहला विकेट रिचि बेरिंगटोन का लिया और उन्हें 2 रन पर कैच करवा दिया। वहीं उन्होंने दूसरा विकेट माइकल लास्क का लिया और उन्हें बिना खाता खोले ही कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लास्क को आउट करते ही शाकिब दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

पहले लसिथ मलिंगा के नाम था रिकॉर्ड Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाकिब से पहले लसिथ मलिंगा थे। मलिंगा ने टी20 क्रिकेट करियर के 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे। वहीं शाकिब ने 89 मैचों में 108 विकेट लिए। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं साउदी ने अब तक 83 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी 99 मैचों में 98 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं। पांचवे नंबर पर राशिद खान है। उन्होंने 51 मैचों में 95 विकेट लिए हैं। स्काटलैंड के बल्लेबाज लास्क का विकेट उनके इंटरनेशन क्रिकेट करियर का 600वां विकेट भी साबित हुआ।

मलिंगा ने 5 बार ली थी हैट्रिक Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच बार हैट्रिक लेने वाले मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट झटके हैं। वहीं, 38 साल के मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

मलिंगा ने जनवरी में लिया था सन्यास Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is

मलिंगा ने गत जनवरी में टेस्ट और वन-डे क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध रखा था। पिछले साल मलिंगा ने टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई करने की इच्छा जताई थी, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोरोना के कारण टूनार्मेंट स्थगित हो गया और अब टी-20 विश्व कप अगले महीने होगा। मलिंगा ने 226 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए।

Read More: 5 Big Controversy of Yuvraj Singh युवराज सिंह के 5 बड़े विवाद

Connect With Us : Twitter Facebook

Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

UP Weather Update: ठंड में तेजी से बदलाव, घने कोहरे के साथ तापमान में भरी गिरावट, जाने मौसम का पूरा मिजाज

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा…

4 mins ago

निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?

Mahila Naga Sadhu: सनातन धर्म में नागा साधुओं की परंपरा बहुत प्राचीन है। इनका नग्न…

9 mins ago

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

1 hour ago