Live
Search
Home > खेल > कोच गंभीर के समर्थन में उतरे शशि थरूर, बोले PM के बाद सबसे कठिन काम, गंभीर ने जताया आभार

कोच गंभीर के समर्थन में उतरे शशि थरूर, बोले PM के बाद सबसे कठिन काम, गंभीर ने जताया आभार

Shashi Tharoor And Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को मिला शशि थरूर का राजनीतिक समर्थन, बोले यह काम प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम है, कोच बनना आसान नहीं है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 22, 2026 09:33:34 IST

Mobile Ads 1x1

Shashi Tharoor And Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है. उन्होंने गौतम गभीर की तारीफ करते हुए उनके काम को प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे मुश्किल काम बताया है. 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर नागपूर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले T-20 से पहले वर्तमान कोच गौतम गंभीर से मिले. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘X’ पर, गौतम गंभीर के साथ मिलने की एक फोटो साझा करते हुए, भारतीय क्रीकेट टीम को संभालने और चुनौतियों पर जोर दिया है. उन्होंने गौतम गंभीर को अपना पुराना दोस्त भी बताया.

शशी थरूर ने क्या लिखा?

उन्होंने लिखा, नागपुर में, मैंने अपने पुराने दोस्त @GautamGambhir के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत की, जो PM के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं! लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते रहते हैं. उनकी शांत दृढ़ता और काबिल लीडरशिप के लिए तारीफ। उन्हें आज से ही सभी सफलताओं के लिए शुभकामनाएँ.

इस पोस्ट के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इसका जवाब दिया है, जवाब में उन्होंने शुक्रिया किया, उन्होंने लिखा बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ.
@ShashiTharoor! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित “असीमित अथॉरिटी” के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा। तब तक मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है जो सबसे अच्छे हैं!

ऐसा कहने के पीछ उनका पहले का पुराना विवाद भी है. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रिश्ते ठीक हालत में नहीं हैं. 

बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ तौर पर कहा कि विराट और रोहित, क्रिकेट फॉर्मेट के बारे में बातचीत करते रहते हैं. टीम की प्लानिंग में योगदान देते हैं, रणनीति बनाने में मदद करते हैं और अपना अनुभव भी साझा करते हैं.

MORE NEWS

Post: कोच गंभीर के समर्थन में उतरे शशि थरूर, बोले PM के बाद सबसे कठिन काम, गंभीर ने जताया आभार