Live
Search
Home > क्रिकेट > शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है. क्रिकेटर ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर ये खुशखबरी फैंस को दी है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-12 19:43:38

Shikhar Dhawan Engagement: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अपने फैंस को वह खुशखबरी दी है जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. महीनों के इंतजार के बाद, धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. शिखर धवन ने 12 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की.

इस फोटो में दोनों के हाथ दिख रहे हैं, जिसमें सोफी के हाथ में अंगूठी दिख रही है. इसके साथ ही कैप्शन में धवन और सोफी ने लिखा, “साझा मुस्कुराहट से साझा सपनों तक. हमारी सगाई पर प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए सबका आभार, हमने हमेशा साथ रहना चुना है.”



सोफी शाइन कौन हैं?

उनके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार सोफी एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं जो अभी US की एक फाइनेंशियल सर्विस फर्म नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट  प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह और शिखर धवन UAE में मिले थे जहां सोफी अभी रहती हैं.

सोफी के पास लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से पूरी की है. वह लगातार उन मजेदार वीडियो का हिस्सा होती हैं जो शिखर अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर पोस्ट करते हैं.

बेटे ज़ोरावर से हो गए अलग

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शिखर और सोफी फरवरी में शादी करने वाले हैं. फरवरी 2025 में धवन ने अपने तलाक के बाद आई इमोशनल मुश्किलों के बारे में बताया और बताया कि उन्होंने अपने बेटे ज़ोरावर को लंबे समय से नहीं देखा था और उससे कॉन्टैक्ट में नहीं थे.

धवन और उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी अक्टूबर 2023 में ऑफिशियली अलग हो गए जिससे उनकी 11 साल की शादी खत्म हो गई. भारत के पूर्व ओपनर ने 2011 में आयशा से शादी की थी. उनकी पिछली शादी से दो बेटियां हैं. हालांकि लंबे समय तक मुश्किलों के बाद उनका रिश्ता टूट गया.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है. क्रिकेटर ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर ये खुशखबरी फैंस को दी है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-12 19:43:38

Shikhar Dhawan Engagement: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अपने फैंस को वह खुशखबरी दी है जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. महीनों के इंतजार के बाद, धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. शिखर धवन ने 12 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की.

इस फोटो में दोनों के हाथ दिख रहे हैं, जिसमें सोफी के हाथ में अंगूठी दिख रही है. इसके साथ ही कैप्शन में धवन और सोफी ने लिखा, “साझा मुस्कुराहट से साझा सपनों तक. हमारी सगाई पर प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए सबका आभार, हमने हमेशा साथ रहना चुना है.”



सोफी शाइन कौन हैं?

उनके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार सोफी एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं जो अभी US की एक फाइनेंशियल सर्विस फर्म नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट  प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह और शिखर धवन UAE में मिले थे जहां सोफी अभी रहती हैं.

सोफी के पास लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से पूरी की है. वह लगातार उन मजेदार वीडियो का हिस्सा होती हैं जो शिखर अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर पोस्ट करते हैं.

बेटे ज़ोरावर से हो गए अलग

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शिखर और सोफी फरवरी में शादी करने वाले हैं. फरवरी 2025 में धवन ने अपने तलाक के बाद आई इमोशनल मुश्किलों के बारे में बताया और बताया कि उन्होंने अपने बेटे ज़ोरावर को लंबे समय से नहीं देखा था और उससे कॉन्टैक्ट में नहीं थे.

धवन और उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी अक्टूबर 2023 में ऑफिशियली अलग हो गए जिससे उनकी 11 साल की शादी खत्म हो गई. भारत के पूर्व ओपनर ने 2011 में आयशा से शादी की थी. उनकी पिछली शादी से दो बेटियां हैं. हालांकि लंबे समय तक मुश्किलों के बाद उनका रिश्ता टूट गया.

MORE NEWS