Live
Search
Home > खेल > Pak का काल है ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, मैदान में रहा तो हर बार भारत जीता फाइनल, जानिए नाम?

Pak का काल है ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, मैदान में रहा तो हर बार भारत जीता फाइनल, जानिए नाम?

IND vs PAK: भारत एशिया कप 2025 का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से होगा, जिसका बेसब्री से इंतजार फैंस कर रहे हैं. इस बीच, एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो अगर टीम में शामिल हो जाए तो यह पक्का है कि भारत मैच कभी नहीं हारता है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 28, 2025 15:43:34 IST

Asia Cup 2025 Final: भारत एशिया कप 2025 का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से होगा, जिसका बेसब्री से इंतजार फैंस कर रहे हैं. इस बीच, एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो अगर टीम में शामिल हो जाए तो यह पक्का है कि भारत वह मैच कभी नहीं हारता है. पिछले छह सालों से ऐसा ही होता आया है, जिसमें T20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है. ऐसे में यह खिलाड़ी  पाकिस्तान के लिए बुरे सपने जैसा साबित हो सकता है.

‘अशोक चौधरी को लेकर जदयू…’, उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा क्या कह दिया? CM नीतीश पर बढ़ जाएगा दबाव!

शिवम दुबे टीम इंडिया का लकी चार्म है

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन 11 दिसंबर 2019 से वह टीम इंडिया का लकी चार्म बन गए. तब से, टीम इंडिया ने 35 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 33 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए.

शिवम दुबे इन सभी मैचों में टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसे भारत ने 7 रन से जीता था. अब, एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि उनका यह अच्छा प्रदर्शन जारी रहे.

शिवम दुबे का T20I में प्रदर्शन

शिवम दुबे अब तक भारत के लिए 40 T20I मैच खेल चुके हैं. 29 पारियों में उन्होंने 28.84 के औसत से 548 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 18 विकेट भी लिए हैं. 2023 एशिया कप में दुबे ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं, लेकिन बल्ले से अभी तक कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. शिवम दुबे के अलावा एक और खिलाड़ी है जिसने टीम इंडिया को दो बार एशिया कप जिताने में मदद की है.

कुलदीप दो फाइनल में खेल चुके हैं

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव दो एशिया कप फाइनल में खेल चुके हैं और दोनों ही टाइटल मैच भारत ने जीते थे. 2018 में भारत एशिया कप फाइनल में पहुंचा था. बांग्लादेश के खिलाफ उस खिताबी मुकाबले में भारत 3 विकेट से जीता था.

मौत को मात! भुरकुंडा के स्लाइड से फिसलते-फिसलते बचा मासूम, हरकत देख मां की हालत हुई बुरी…

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?