होम / PCB के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम को शोएब अख्तर ने कहा कठपुतली

PCB के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम को शोएब अख्तर ने कहा कठपुतली

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 2:07 pm IST

T-20 World Cup टीम पर उठाए सवाल, बोले- आगे चलकर इसमें बदलाव किया जाएगा

इंडिया न्यूज, कराची:
T-20 World Cup 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों का चयन कर दिया है। लेकिन एक टीम ऐसी है जो सुर्खियों में बनी हुई है। जब से पाकिस्तान की टी-20 टीम का ऐलान हुआ है, वहां कोई न कोई विवाद होता जा रहा है। टीम के ऐलान के तुरंत बाद ही हैड कोच मिस्बाह उल हक ने इस्तीफा दे दिया था। कुछ समय बाद ही बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम पर सवाल उठाए हैं। शोएब अख्तर ने पीसीबी के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम पर तीखा हमला बोला और कहा वे सिलेक्टर नहीं सिर्फ एक कठपुतली हैं। आगे चलकर इस टीम में बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी टीम में शोएब मलिक, सरफराज अहमद और फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। अख्तर ने फहीम अशरफ, फखर जमां और शाहनवाज धानी को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जमां 50 ओवर के क्रिकेट के फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में है और अशरफ ने टेस्ट और व्हाइट बॉल से खेले जाने वाले फॉर्मेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT