India News (इंडिया न्यूज़),Shooting World Championship: शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन अजरबैजान के बाकू में हो रहा है। जहां भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस टीम में शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा शामिल थे। 17 से 24 अगस्त तक चल रही इस वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत से 53 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
भारतीय पुरुष टीम ने 1734 अंक हासिल किए। नरवाल ने सबसे ज्यादा 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक हासिल किए। वहीं जर्मनी की टीम 1743 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही। जर्मनी की ओर से रॉबिन वॉल्टर ने 586, माइकल ने 581 और पॉल फ्रोहलिच ने 576 अंक हासिल किए। जबकि चीन 1749 अंकों के साथ टॉप पर रही। चीन की ओर से झांग बोवेन ने 587, लियू जुनहुई ने 582 और झीयू ने 580 अंक हासिल किए।
17 से 24 अगस्त तक चल रही इस वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत से 53 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2024 के पेरिस ओलिंपिक के लिए शूटिंग के 12 इवेंट के लिए 48 प्लेयर्स का कोटा है। भारत से 19 शूटर गैर ओलिंपिक इवेंट में भी भाग ले रहे हैं। वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले ही 3 भारतीय शूटरों ने ओलिंपिक गेम्स के लिए कोटा हासिल कर लिया। टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में भारत से सबसे ज्यादा 15 शूटर्स ने हिस्सा लिया था।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…