India News (इंडिया न्यूज़), Shreyas Iyer Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय था कि वनडे में टीम का मध्य क्रम काफी कमजोर माना जाता था। इसके लिए चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन की एक वजह ये भी रही थी। लेकिन जब से श्रेयस अय्यर को मध्य क्रम में मौका मिला वनडे में तब से टीम इंडिया की समस्या कुछ हद तक ठीक हो गई है। यह बल्लेबाज लगातार अच्छा कर रहा है। आज हम अय्यर की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज 6 दिसंबर को अय्यर का जन्मदिन है।
बता दें कि, अय्यर इस समय भारत की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं। अय्यर का अगर वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने कुल 37 वनडे मैच खेले हैं और 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.40 तक रहा है। अय्यर ने इस प्रारूप में दो शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। अय्यर ने अधिकतर मैच मध्य क्रम में ही खेले हैं।
श्रेयस अय्यर ने अपना टी20 डेब्यू एक नवंबर साल 2017 को दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इसी साल उन्होंने 10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे डेब्यू किया था। लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू काफी देर से आया। अय्यर ने हालांकि अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार बना दिया था। अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 से 29 नवंबर 2021 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और पहली पारी में शतक जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक भी जमाया। अय्यर ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे। उन्होंने इसके लिए 171 गेंदें खेली थीं और 13 चौकों के अलावा दो छक्के मारे थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। उनके हिस्से पांच टेस्ट मैचों में 422 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…