Shreyas Iyer Viral Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वडोदरा पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. वह वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित किए जा चुके हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए 2 मुकाबले खेलकर अपनी फिटनेस साबित की. श्रेयस अय्यर भी पहले रविवार (11 जनवरी) को पहला वनडे खेलने के लिए वडोदरा पहुंच गए हैं, लेकिन यहां पर उनके साथ हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, श्रेयस अय्यर जब एयरपोर्ट से निकल रहे थे, तो एक महिला फैन के कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीचे देखें वायरल वीडियो…
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, श्रेयस अय्यर एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ फैंस मिले, जो अय्यर से ऑटोग्राफ और सेल्फी मांग रहे थे. उसी दौरान एक महिला फैन भी अपनी गोद में एक छोटे से पोमेरेनियन (कुत्ता) को लेकर खड़ी थीं. श्रेयस अय्यर ने ऑटोग्राफ देने के बाद उस कुत्ते को प्यार से सहलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. उसी दौरान कुत्ते ने अचानक अय्यर पर झपट्टा मार दिया. गनीमत रही कि अय्यर बाल-बाल बच गए. श्रेयस अय्यर ने तुरंत अपना हाथ पीछे खींच लिया. फिर वे मुस्कुराते हुए आगे चले गए. इस तरह श्रेयस अय्यर कुत्ते के काटने से बच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो खूब वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Kalesh between Shreyas Iyer & Dogesh bhai 🤯@gharkekalesh pic.twitter.com/KaVM9jZFf5
— Kushal Sharma (@KushalSharma_89) January 10, 2026
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट
बता दें कि पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी. बाउंड्री पर एक कैच पकड़ने के दौरान अय्यर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. इसके कारण उनकी पसलियां फ्रैक्चर हो गई थी. इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उनकी सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हें रिकवर होने में लंबा समय लगा. उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब किया. इसकी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे.
अब श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के लिए अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मुकाबले खेले थे. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ वापसी मैच में ही अय्यर ने दमदार खेल दिखाया. उस मैच में अय्यर ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. इसके बाद अगले मैच में अय्यर ने पंजाब के खिलाफ 34 गेंद पर 45 रन बनाए. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरने के लिए तैयार हैं.