India News (इंडिया न्यूज), Ranji Trophy: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंन्द्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर मुंबई की ओर से मैच खेलने उतरे हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने अपने नये अनुबंध में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था।

सेमीफाइनल में ले रहे हिस्सा

रणजी ट्रॉफी में इस समय तमिलनाडु और 39 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा इस मैच में पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।

ALSO READ: जेपी नड्डा से गौतम गंभीर ने की खास अपील, राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की मांग

टीमें

तमिलनाडु (प्लेइंग इलेवन): एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, प्रदोष पॉल, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एम मोहम्मद, एस अजित राम, संदीप वारियर, कुलदीप सेन।

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुशीर खान, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे।

ALSO READ: मां धोया करती थी दूसरों के घरों में बर्तन, प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन में बेटे ने रचा इतिहास

 Yuvraj Singh ने गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के दावे पर तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात