Shubhman Gill: जब से गिल को टी-20 विश्व कप टीम से बाहर किया गया है तब से हर तरफ गिल के भविष्य की चर्चा हो रही है. शुभमन गिल का नाम कप्तानी, पॉलिटिक्स और क्रेडिबिलिटी के चौराहे पर खड़ा है. वहीं एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन हर कोई दंग है. सूत्रों के मुताबिक IPL के बाद गिल की टीम इंडिया में कप्तान के तौर पर वापसी लगभग पक्की है.
दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव के लिए तस्वीर साफ है. कहा जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप का नतीजा कुछ भी हो IPL के बाद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ सकती है. इस पूरी कहानी में सबसे दिलचस्प किरदार गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने गिल और सिलेक्टर्स के बीच की बर्फ पिघलाने में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई. गंभीर के दखल ने न सिर्फ इक्वेशन बदले बल्कि यह भी साफ कर दिया कि इंडियन क्रिकेट में फैसले अब सिर्फ आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि लीडरशिप की सोच के आधार पर लिए जा रहे हैं.
गिल कर सकते हैं वापसी
बढ़ते दबाव गिल की लीडरशिप क्षमता और टीम मैनेजमेंट से मिले पॉजिटिव संकेतों ने सिलेक्टर्स को दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया. शुभमन गिल, जिन्हें 2026 के T20 वर्ल्ड कप प्लान से बाहर कर दिया गया था अब एक नई डील के तहत टीम इंडिया में कप्तान के तौर पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह वापसी सिर्फ टीम में शामिल होने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके साथ लीडरशिप की बड़ी जिम्मेदारियां भी होंगी. सूत्रों के मुताबिक, IPL 2026 के बाद भारतीय टीम के कप्तानी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया जाएगा, जिसके सेंटर में शुभमन गिल होंगे.
सूर्यकुमार यादव कप्तानी छोड़ेंगे!
इस पूरी कहानी का दूसरा बड़ा पहलू सूर्यकुमार यादव हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप में इंडिया का परफॉर्मेंस कैसा भी हो IPL के बाद सूर्यकुमार यादव कैप्टन नहीं रहेंगे. BCCI और सिलेक्टर्स अब ऐसे प्लेयर को कैप्टनशिप देना चाहते हैं जिसका लॉन्ग टर्म विजन हो और जो तीनों फॉर्मेट में टीम को लीड कर सके. शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं.
गौतम गंभीर बने गेम-चेंजर!
शुभमन गिल की वापसी की पूरी स्क्रिप्ट में गौतम गंभीर का नाम अहम माना जा रहा है. सोर्स बताते हैं कि गंभीर ने सिलेक्टर्स और गिल के बीच मीडिएटर का काम किया, दोनों पार्टियों को एक साथ लाने में अहम रोल निभाया. गंभीर का मानना है कि गिल में न सिर्फ टेक्निकल मजबूती है बल्कि मेंटल टफनेस और लीडरशिप क्वालिटी भी है, जो उन्हें फ्यूचर का कैप्टन बना सकती है. तुरंत रिजल्ट्स के बजाय, सिलेक्टर्स अब 2026 और उसके बाद की स्ट्रैटेजी पर फोकस कर रहे हैं. इसी विजन को ध्यान में रखते हुए, गिल को एक बार फिर टीम का पिवट बनाने का प्लान बनाया गया है. संकेत साफ हैं कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया में होने वाले बदलावों में शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने की पूरी संभावना है.