ADVERTISEMENT
होम / खेल / शुभमन गिल ने पंत और उर्वशी के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान,देखें वीडियो

शुभमन गिल ने पंत और उर्वशी के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान,देखें वीडियो

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 19, 2022, 10:32 pm IST
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने पंत और उर्वशी के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान,देखें वीडियो

Rishabh Pant Urvashi Rautela: भारत में क्रिकेट और सिनेमा दोनों ही लोकप्रिय हैं. कई स्टार क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. इनमें विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं. हाल के दिनों में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच विवाद की खबरें आती रही हैं. अब इस पर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच क्या रिश्ता है? आइए जानते हैं, इसके बारे में.

https://twitter.com/11justmythought/status/1593844213611126784?s=20&t=7ba5WmSqsC2RS0ZwAHjReA

 

शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पंजाबी प्रोग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एंकर उनसे सवाल पूछती है कि आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस का नाम लेकर खूब छेड़ा जा रहा है, क्या टीम में भी उनके साथ ऐसा होता है. तब शुभमन गिल ने कहा, ‘वो अपने आप ही खुद को छिड़वा रही है. उसका ऋषभ से कोई लेना देना नहीं है. वो अपने आप ही कुछ ना कुछ करके कह रही है कि मुझे छेड़ो.’

एंकर ने जब उनसे पूछा कि क्या ऋषभ पंत इससे डिस्ट्रैक्ट होते हैं, जिसके जवाब में शुभमन गिल ने कहा कि नहीं उसे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उसे पता है कि कुछ है ही नहीं है. फिर एंकर और गिल दोनों ही हंसने लगते हैं.

बता दें उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई. जब उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मिस्टर आरपी उनसे मिलने आए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने पंत का कॉल भी नहीं उठाया. फिर दोनों मुंबई में मिले. इसके बाद पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा था कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन. सस्ती लोकप्रियता के लिए ये नहीं करना चाहिए. फिर उर्वशी ने कहा कि मैं कोई मुन्नी नहीं हूं, जो तुम्हारे लिए बदनाम हो जाऊं.

 

Tags:

BollywoodgillIND vs NZindia vs new zealandIndian Cricket TeamINDIAN TEAMRishabh Pantrishabh pant urvashi rautelaShubman GillTeam IndiaUrvashi Rautelaइंडियन टीमउर्वशी रौतेलाऋषभ पंतन्यूजीलैंडबॉलीवुडभारतीय टीम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT