Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान होने से बड़ा सेलेक्टर्स को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले थे, लेकिन वह मैच से पहले ही मैदान से बाहर हो गए. दरअसल, खाना खाते समय शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया. शुभमन गिल शनिवार को पंजाब की ओर से सिक्किम के खिलाफ खेलने वाले थे, लेकिन वह मुकाबला शुरू होने से पहले ही प्लेइंग-11 से बाहर हो गए. रिपोर्ट्स की मानें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को ही भारतीय टीम का चयन किया जाना है.
इससे पहले ही शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई, जिससे सेलेक्टर्स के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. अब यह भी सवाल है कि शुभमन गिल वनडे सीरीज के लिए फिट रहेंगे या फिर नहीं. बता दें कि 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होगी. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा चुका है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए टीम का चुनाव होना बाकी है.
सिक्किम के खिलाफ खेलने वाले थे शुभमन
शुभमन गिल पंजाब की ओर से सिक्किम के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले में खेलने वाले थे. इसको लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शुभमन गिल के पोस्टर के साथ मुकाबले की जानकारी भी शेयर की गई थी. हालांकि मुकाबले से पहले ही शुभमन गिल की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते वह मैच से बाहर हो गए. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल टीम इंडिया के सेलेक्टर्स के साथ मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. वनडे सीरीज के लिए शनिवार या रविवार को टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल की खाना खाते समय तबीयत खराब हो गई थी. गिल फूड पॉइजनिंग से जूझते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से वह पंजाब बनाम सिक्किम के मैच में न खेलने का फैसला लिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेले थे गिल
शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम में चुना जाना है. हालांकि इसके लिए उनका फिट रहना बहुत जरूरी है. बता दें कि जब से शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने हैं, तब से वे सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मुकाबले खेले थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
अभिषेक शर्मा भी नहीं खेल रहे विजय हजारे
विजय हजारे टूर्नामेंट में शनिवार यानी आज पंजाब और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अभिषेक शर्मा भी खेलने वाले थे, लेकिन वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. इसकी वजह भी सामने नहीं आई है. इसके अलावा भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब की ओर से विजय हजारे में खेल रहे हैं. सिक्किम के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट चटकाए. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अर्शदीप का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.