India News (इंडिया न्यूज़), SL VS BAN T20: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (9 मार्च) को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। निर्णायक मुकाबले को जीत श्रीलंका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। जिसके बाद श्रीलंका ने इस मुकाबले को 28 रन से जीत लिया।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात खराब रही। 18 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। धनंजय डी सिल्वा चौथे ओवर में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाए। मेंडिस ने 55 गेंदों में 86 रन की शानदारी पारी खेली। उनके इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिए।
174 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुवात बेहद खराब रही। बांग्लादेश का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा। चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का लगातार तीन विकेट गिरा। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन रिशाद हुसैन ने बनाया। हुसैन ने 30 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं तस्कीन अहमद ने 30 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
ये भी पढ़े-पहली बार Sanki में नजर आएंगे Ahan Shetty-Pooja Hegde, 2025 के इस प्यार भरे दिन फिल्म देगी दस्तक
श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के नुवान तुषारा ने हैट्रीक लेकर बांग्लादेश का खेल बिगाड़ दिया। नुवान तुषारा ने मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं वानिंदु हसरंगा 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहें।धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना और दासुन शनाका ने एक-एक विकेट किया अपने नाम।
मुकाबले में जहां नुवान तुषारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहें।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका की प्लेइंग-11: धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा
ये भी पढ़े-प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण से काम सिखती हैं Alia Bhatt, इस एक्ट्रेस को कहा सीनियर
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…