RCB vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला आज 17 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर के खेल में कुल 166 रन बनाए और आरसीबी को 167 रन का लक्ष्य दिया. जिसे चेज करते हुए आरसीबी ने 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार 96 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ आरसीबी टॉप पर बरकरार है और उन्होंने 4 में से सभी 4 मैच जीते हैं.
मैच की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खराब रही. ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर के बैटर आरसीबी की गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. हालात इतने बिगड़ गए कि एक समय दिल्ली का स्कोर 74 रन पर 6 विकेट हो गया और टीम बड़े स्कोर से काफी दूर नजर आ रही थी.
दिल्ली की खराब बल्लेबाजी
ऐसे मुश्किल समय में शैफाली वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक लेकिन समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे.
शैफाली को निकी प्रसाद का अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच 59 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिससे दिल्ली की पारी को स्थिरता मिली. इसके बाद शैफाली ने स्नेह राणा के साथ मिलकर 34 रन जोड़े और टीम को 150 के पार पहुंचाने में मदद की.
आरसीबी की खतरनाक गेंदबाजी
शैफाली के आउट होने के बाद लूसी हैमिल्टन ने तेजी से रन बटोरे. उन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाकर अंतिम ओवरों में टीम के स्कोर को मजबूत किया. इस तरह उन्होंने कुल 166 रन बनाए और आरसीबी को 167 रन का टार्गेट दिया. आरसीबी के लिए लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट लिए. नादिन डी क्लर्क ने 1 और प्रेमा रावत ने 2 विकेट लिए.
स्मृति मंधाना शतक से चूकी
आरसीबी ने इस स्कोर को इतनी आसानी से चेज कर लेगी ऐसा लग भी नहीं रहा था. लेकिन स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल ने यह कर दिखाया. उन्होंने पहला विकेट ग्रेस हैरिस का गंवाया लेकिन अपने उपर दबाव नहीं आने दिया. लगातार बैटिंग करते हुए दोनों ने 142 रन की साझेदारी और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मंधाना 96 रन बनाकर आउट हुई. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 चौके मारे. अंत तक बैटिंग करते हुए लॉरेन (54) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिला दी.