India News (इंडिया न्यूज), WPL 2024: रविवार शाम को वीमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हाथों रॉयल चैलेंजर्स की टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। सीजन की चौथी हार ने बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल कर दी है। अंक तालिका में RCB की टीम तीसरे स्थान पर है।
क्वलीफाई करेंगी तीन टीमें
ये भी पढ़े:- IPL 2024: KKR की टीम में हुआ बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में कुल तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिलेगा। इसमें दो टीमों ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आखिरी पायदान के लिए आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होना है। गुजरात की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं।
ये भी पढ़े:- Satwiksairaj -Chirag Shetty की जोड़ी ने जीता साल 2024 का पहला खिताब, देखें करियर के आंकड़ें
आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए लीग मैच का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई के साथ होने वाला यह मैच स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, आरसीबी यह मैच जीतती है, तो उसके कुल 8 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट बेहतर होने के चलते टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस यूपी के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद अधिक रहेगें।
ये भी पढ़े:- IPL 2024: KKR की टीम में हुआ बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह