संबंधित खबरें
IPL से पहले राजस्थान का मास्टर प्लान हुआ लीक? 13 साल के लड़के से ये काम करवाएंगे गुरु द्रविड़
गोविंदा के दामाद से लेकर 13 साल का वैभव, कई सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स ; देखें पूरी टीम
सचिन तेंदुलकर के बेटे के साथ IPL में हुआ ऐसा सलूक, बेइज्जती देखकर Nita Ambani को आया तरस, आखिरी वक्त में किया ये काम
13 साल के लड़के ने पहले तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, फिर बेटे अर्जुन को पटका…IPL ऑक्शन में मचा हंगामा
ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे 27 करोड़! IPL के इस नियम ने उड़ाई धाकड़ बल्लेबाज की नींद, जानिए चोटिल हुए तो होगा नुकसान या फायदा?
पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
South Africa Struggling To Chase 143 in T20 World Cup : साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में 20 ओवरों में श्रीलंका ने 10 विकेट के नुकसान पर 142 का स्कोर बनाया। 143 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 67 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए है। साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। चौथे ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने दूसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (11) और चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक (12) का विकेट चटकाया। वहीं तीसरे विकेट के रूप में रैसी वैन डेर डूसन (16) बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो उनकी रणनीति के खिलाफ गया। श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में कुसल परेरा (7) रन बनाकर एनरिक नॉर्त्या की गेंद पर आउट हो गए। चरित असलंका (21) के स्कोर पर रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। ओवर ने शम्सी ने भानुका राजपक्षे (0) को आउट कर दिया। चौथे विकेट के रूप में 11वें औवर की चौथी गेंद पर शम्सी ने अविशका फरनेडो को आउट किया। पांचवे विकेट के तौर पर शम्सी ने हसरंगा को आउट किया। जिससे श्रीलंका बल्लेबाजी की कमर टूट गई।
सुपर-12 में दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं। वहीं दोनों टीमों को इन दो मुकाबलों में एक में जीत तो एक में हार का सामना करता पड़ा है। आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसके लिए आगे का सफर ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
अगर दोनों टीमों में हुए विश्व कप टी20 मैच की बात करें तो पुराने रिकार्ड के आधार पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं अगर विश्व टी20 की बात करें तो अब तक दोनों टीमों ने आपस में 16 मैच खेले हैं जिनमें से 10 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं और श्रीलंका 5 मैच जीत चुकी है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा। आज का मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक रहेगा। श्रीलंका मैच जीतकर अपना रिकार्ड सुधारना चाहेगी और साउथ अफ्रीका मैच जीतकर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।
शारजाह की पिच हाई स्कोर मैच के लिए मशहूर है। यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान है। यहां हाई स्कोरिंग मैच रहता है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां स्पीड बदलने वाले गेंदबाज ज्यादा कामयाब रहते हैं। अगर इकोनॉमी की बात करें तो स्पिनर्स को यहां 6.79 रन प्रति ओवर और तेज गेंदबाजों को 6.92 रन प्रति ओवर पड़ते हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस मैदान पर अपनी स्पीड को लगातार बदलने वाले गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है। यहां स्पिनरों और तेज गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 6.79 और 6.92 रहा है।
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।
Read More : T20 World Cup Kohli Slams Trollers for Abusing Shami विराट कोहली ट्रोलर्स पर जमकर बरसे
Read More : Sri Lanka All out on 142 against South Africa श्रीलंकाई टीम 143 रन पर आलआउट हुई
Connect With Us: Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.