संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
सुप्रिया सक्सेना: राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की चुप्पी के बीच, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और उप-कप्तान हैं, जिन्होंने हमारे साथ बातचीत करने के लिए समय निकाला है। सविता पुनिया (Savita Punia) और दीप एक्का ग्रेस (Deep Ekka Grace) का शो में स्वागत है।
1. नमस्ते सविता, घाना के खिलाफ अपने पहले टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी के बारे में हमें बताएं।
हमारी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है। वर्ल्ड कप के बाद हमारे पास जितना भी समय था उसे हमने अपनी प्रैक्टिस में इस्तेमाल किया। स्कॉटलैंड के साथ हमने प्रैक्टिस मैच भी खेला है। हम जिस चीज में ज्यादा अच्छे हैं उस पर ज्यादा काम किया है। साथ ही हमने अपनी गलतियों पर भी काम किया है। मुझे लगता है हम घाना के खिलाफ तैयार हैं।
2. टीम यह आपका तीसरा राष्ट्रमंडल खेल है क्या आप इसे लेकर उत्साहित हैं?
हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयार हैं। यह मेरा तीसरा कॉमनवेल्थ गेम है। मैं इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।
3. विश्व कप के बाद सविता … आपने मानसिक और खेल दोनों रणनीतियों से क्या सीखा?
वर्ल्ड कप में हमारा गोल कुछ और था। लेकिन हमारी टीम का जो प्रदर्शन था वह कुछ और था। वर्ल्ड कप के अंत में हमारी जो पोजीशन थी वह हम बिलकुल उसके योग्य नहीं थे। हमने हर मुकाबले में अपना पूरा प्रदर्शन दिया। हमें स्कोर करने के काफी चांस मिले जिन्हें हम भुना नहीं पाए। कॉर्नर अटैक और डिफेंस पर हमने काम किया है। वर्ल्ड कप में हमने जो भी अच्छा किया उस पर हमने और ज्यादा काम किया और जो हमने गलतियां की उन पर और भी ज्यादा काम किया।
4. सविता, हाल ही में आपको भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया था, पहले आप एक स्वतंत्र पक्षी थे… गोलकीपर और कप्तानी दोनों की भूमिकाओं को संरेखित करने का दबाव है।
कप्तान से पहले भी एक खिलाड़ी के तौर पर भी मैदान पर काफी दबाव होता है। उस दबाव को हैंडल करना भी हम शुरू से सीखते हैं। कप्तान बनने के बाद एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी होती है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं।
हर खिलाड़ी की अपनी अपनी भूमिका होती है। अगर किसी खिलाड़ी का गेम खराब होता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। कप्तान से पहले मैं एक खिलाड़ी हूं साथ में एक गोलकीपर भी हूं। मैदान पर कप्तानी के दबाव को खेल पर हावी नहीं होने देती हूं।
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.