Sports News: हार्दिक पांड्या ने बुधवार को नागपुर में शुरू होने वाली T20I सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए क्या होने वाला है, इसकी एक झलक दिखाई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना समय बिताने के बाद टीम में लौटे ऑलराउंडर, T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं.
अगर संकेतों पर यकीन किया जाए तो आतिशबाजी होने वाली है. भारत के नेट सेशन के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आए तो हार्दिक अपने आत्मविश्वास की वजह से सबसे अलग दिखे. अपने अलग-अलग तरह के शॉट्स का अभ्यास करते हुए हार्दिक ने अपने साथियों और हेड कोच को प्रभावित करने के लिए छक्कों की बौछार कर दी.
हार्दिक ने लगाए शानदार शॉट
मंच तैयार था और जिस तरह से हार्दिक ने शॉट लगाए, उससे सभी की नजरें गेंद पर टिक गईं. जब रिजल्ट का इंतज़ार हो रहा था, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे से कहा, “अबे सेकंड टियर पे मार दिया? (उसने गेंद को दूसरे टियर तक मार दिया), जिसे सुनकर गंभीर हंसने लगे. इसके बाद खेल आगे बढ़ा, जिसमें दुबे, सूर्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और ईशान किशन सभी ने बड़े-बड़े शॉट लगाए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और हार्दिक खुद गेंदबाज़ी करते दिखे.
Sound On 🔊
Dialling up the intensity as #TeamIndia steps into T20I mode to take on New Zealand ⚡️ #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RSE2DXLFXA
— BCCI (@BCCI) January 20, 2026
करनी होगी कड़ी मेहनत
न्यूजीलैंड T20I में ODI टीम को मिली कड़ी हार के बाद भारत को एक बड़े बूस्ट की जरूरत है. T20 वर्ल्ड कप 17 दिन दूर है, इसलिए गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं है. भारत को कुछ चोटों की चिंता है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा बाहर हो गए हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई के रूप में नए खिलाड़ियों को बुलाया है. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी स्थिति अभी साफ नहीं है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपनी अच्छी तरह से तैयार टीम पर भरोसा करेगा ताकि वर्ल्ड कप के रास्ते में कोई रुकावट न आए.
फैंस में है उत्सुकता
18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया. अब 21 जनवरी से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की धमाकेदार स्टार्टिंग होने जा रही है. इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. फैंस में सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. फिलहाल, देखना होगा कि इन मैंचों में कौन प्लेयर अपनी परफार्मेंस को बरकरार रख पाएगा.