WPL RCB players spotted taking a morning walk on Indian roads: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत के बाद से ही महिला क्रिकेटरों की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. तो वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की लॉरेन बेल, नादिन डी क्लर्क और जॉर्जिया वॉल गुजरात की सड़कों पर सुबह की सैर करती हुईं नज़र आ रही हैं.
फिटनेस पर देते हैं खास ध्यान
डब्ल्यूपीएल के दौरान आरसीबी की खिलाड़ी का बिना किसी तामझाम या भारी सुरक्षा के भारतीय सड़कों पर सुबह की सैर (Morning Walk) करना सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह वीडियो न सिर्फ उनकी फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि उनके सहज और सरल व्यक्तित्व को भी पूरी तरह से उजागर करता है.
यहां देखें वायरल वीडियो
Wpl rcb team player on morning walk at vadodara street #vadodara #rcb #wpl2026 #lauranbell pic.twitter.com/X8AdUtJMZD
— Vadodara (@vadodara_click) January 20, 2026
साधारण स्वभाव और प्रशंसकों से जुड़ाव
आमतौर पर बड़े एथलीटों को सुरक्षा घेरे और वीआईपी कल्चर में देखा जाता है, लेकिन जब कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आम नागरिकों की तरह सड़क पर टहलता है, तो प्रशंसक उनसे ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ (Relatability) पाते हैं. यह ‘डाउन-टू-अर्थ’ व्यवहार उन्हें एक ‘सेलिब्रिटी’ से ऊपर उठाकर एक ‘रोल मॉडल’ बनाने का काम करता है. लेकिन, प्रशंसकों के लिए यह देखना सुखद होता है कि करोड़ों के अनुबंध और वैश्विक प्रसिद्धि के बावजूद, ये खिलाड़ी अपनी जड़ों और सामान्य जीवन शैली से जुड़े हुए होते हैं.
ब्रांड वैल्यू पर पड़ता है सबसे ज्यादा असर
एक खिलाड़ी का सरल स्वभाव उनकी ब्रांड वैल्यू को भी मजबूत करने का भी काम करता है. तो वहीं, आज के डिजिटल युग में प्रशंसक दिखावे से ज्यादा ‘ऑथेंटिसिटी’ (प्रामाणिकता) को बेहद ही पसंद करते हैं. दूसरी तरफ इस तरह के सहज पल सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से खींचते हैं. फिलहाल, आरसीबी जैसे बड़े फ्रेंचाइजी के प्रति वफादारी को भी बढ़ाते हैं.