187
Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज दाएं हाथ के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. एशेज सीरीज के आखिरी यानी पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक जड़ते हुए भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (36 शतक) को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक लगाए थे, जबकि 36 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने यह कारनामा अपने 123वें टेस्ट में ही कर दिखाया. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीन रन दौड़कर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया. वह इस 2025-26 एशेज सीरीज़ के पांचवें और अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने. अगर वह आने वाले समय में 2 और शतक लगा देते हैं तो वे संगाकारा की बराबरी कर लेंगे.
एशेज में सबसे ज्यादा शतक में दूसरे स्थान पर स्मिथ
उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 166 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. इस एशेज सीरीज़ का यह स्मिथ का पहला शतक था, जिसने उन्हें एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर ला दिया. वह पहले इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ जैक हॉब्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे, लेकिन अब वह आगे निकल गए हैं. एशेज में स्मिथ से ज्यादा शतक सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने लगाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर: (51)
जैक्स कैलिस: (45)
जो रूट: (41)
रिकी पोंटिंग: (41)
कुमार संगकारा: (39)
स्टीव स्मिथ: (37)
राहुल द्रविड़: (36)