राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक लगाए थे, जबकि 36 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने यह कारनामा अपने 123वें टेस्ट में ही कर दिखाया. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीन रन दौड़कर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया. वह इस 2025-26 एशेज सीरीज़ के पांचवें और अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने. अगर वह आने वाले समय में 2 और शतक लगा देते हैं तो वे संगाकारा की बराबरी कर लेंगे.
एशेज में सबसे ज्यादा शतक में दूसरे स्थान पर स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर: (51)
जैक्स कैलिस: (45)
जो रूट: (41)
रिकी पोंटिंग: (41)
कुमार संगकारा: (39)
स्टीव स्मिथ: (37)
राहुल द्रविड़: (36)