India News (इंडिया न्यूज़), Sumit Nagal: भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अपने आर्थिक तंगी को लेकर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। इसी दौरान सुमित नागल ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि, ‘उनके खाते में एक लाख रुपये से भी कम पैसे बचे हुए हैं। जिससे उन्हें और उनके परिवार को अच्छा जीवन जीने में काफी तकलीफ हो रही है।
सिर्फ 80 हजार रुपये सुमित नागल के पास मौजुद
पीटीआई से बात करते हुए सुमित नागल ने कहा कि, “अगर मैं अपने बैंक बैलेंस को देखूं, तो मेरे पास आज भी वही है जो साल की शुरुआत में मेरे पास था। यह 900 यूरो (लगभग 80,000 रुपये) है। मुझे थोड़ी सी मदद मिली। प्रशांत सुतार एमएचए टेनिस फाउंडेशन के साथ मेरी मदद कर रहे हैं, मुझे आईओसीएल से मासिक (वेतन) भी मिलता है लेकिन मेरे पास कोई बड़ा प्रायोजक नही है।”
नागल लगभग 65 लाख रुपये की कमाई की
जानकारी के लिए, इस साल खेले गए 24 टूर्नामेंटों में, नागल ने लगभग 65 लाख रुपये की कमाई की थी, जिसमें उनका सबसे बड़ा वेतन चेक यूएस ओपन से आया। जहां पर वह क्वालीफायर के पहले दौर में ही हार गए थे और फिर भी उन्हें 22,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) मिले थे।
आर्थिक तंगी को लेकर सुमित का छलका दर्द
अपनी आर्थिक तंगी को लेकर सुमित नागल ने कहा कि, “मेरे पास बचत के नाम पर कुछ भी नहीं है, मैं बस टूट रहा हूं। मैं यह बिल्कुल नहीं कह सकता कि मैं बहुत अच्छा जीवन जीता हूं या फिर मैं कहूं कि मुझे काम करने की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले दो वर्षों में कुछ भी नहीं कमाया है। इसलिए मैं खुश हूं कि मैं बराबरी पर हूं। कम से कम मैं माइनस में तो नहीं हूं जहां मुझे अकादमी छोड़नी पड़े और अकेले यात्रा करनी पड़े।”
यह भी पढ़ें-
- IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, इन खिलाड़ीयों को मिला मौका
- CWC 2023: क्रिकेट प्रेमी हुए मायूस, नहीं मिल रहे हैं भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच की टिकट