Live
Search
Home > क्रिकेट > सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार के खराब फॉर्म को लेकर कह दी बड़ी बात, सूर्या बोले – फॉर्म तो मेरी बढ़िया है!

सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार के खराब फॉर्म को लेकर कह दी बड़ी बात, सूर्या बोले – फॉर्म तो मेरी बढ़िया है!

Suryakumar Yadav Poor Performance: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 में भारत ने जीत तो दर्ज की, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की छोटी पारी चर्चा में रही. सुनील गावस्कर ने उनके प्रदर्शन को लेकर खास सलाह दी, जबकि सूर्या खुद अपनी फॉर्म को खराब नहीं मानते हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 15, 2025 17:12:42 IST

IND vs SA T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने दमदार जीत दर्ज की. गेंदबाज़ों की सटीक और अनुशासित गेंदबाज़ी ने मुकाबले की नींव रखी, जबकि अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत ने लक्ष्य को आसान बना दिया. हालांकि छोटे से रन चेज़ में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और महज़ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी की गेंद पर ओटनील बार्टमैन को कैच थमाते हुए सूर्या अपने चिर-परिचित पिक-अप शॉट के प्रयास में आउट हो गए.

गावस्कर की टिप – पिक-अप शॉट से दूर रहें

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने के बाद एक बार फिर उन्हें खास सलाह दी है. कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘यह शॉट उनके लिए बहुत फायदेमंद रहा है. अब, जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं, तो गेंद दूर जाने के बजाय हवा में ऊपर चली जाती है, और बाउंड्री के काफी अंदर गिर जाती है. जब तक वह फॉर्म में वापस नहीं आ जाते, उन्हें कुछ समय के लिए यह शॉट खेलना बंद कर देना चाहिए. क्योंकि यही शॉट उन्हें बार-बार आउट करवा रहा है, और टीम को सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 12 रन की उम्मीद रखना काफी नहीं है.’

सूर्यकुमार यादव का जवाब – फॉर्म ठीक है, बस रन नहीं आए

सूर्यकुमार यादव का कहना है कि उनकी फॉर्म में कोई कमी नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने नेट्स में शानदार बल्लेबाजी की है. जब रनों की जरूरत होगी, तो रन आएंगे. ऐसा नहीं है कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, लेकिन मैं रन नहीं बना पा रहा हूं.

हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को खराब न मानते हों, लेकिन रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बताते हैं. इस साल अब तक उन्होंने भारत के लिए 18 T20 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 14.20 की औसत से 213 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125 रहा है, और वह 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस साल भारत के लिए सूर्या का उच्चतम स्कोर 47 रन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने 12, 5 और 12 रन बनाए.

MORE NEWS