Sunil Gavaskar Gift To Jemimah Rodrigues: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को स्पेशल गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट जेमिमा को पूरी जिंदगी याद रहेगा. दरअसल, सुनील गावस्कर ने एक जेमिमा को एक गिटार गिफ्ट किया है, लेकिन ये कोई नॉर्मल गिटार नहीं है. गावस्कर ने जेमिमा को बैट-गिटार दिया है, जो बैट के आकार है और गिटार भी है. यह गिटार दिखने में बल्ले की तरह दिखाई देता है. यह गिफ्ट पाकर जेमिमा रोड्रिग्स काफी खुश दिखाई दीं. गिफ्ट देने के बाद गावस्कर ने जेमिमा के साथ एक साथ ‘ये दोस्ती’ गाना भी गाया.
यह मुलाकात वूमेंस (WPL) 2026 के शुरू होने से ठीक पहले हुई थी, जिसमें दो पीढ़ियों के क्रिकेटरों के बीच दिल छू लेने वाला पल दिखाई दिया. इस खूबसूरत यादगार लम्हे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीचे देखें वायरल वीडियो…
गावस्कर ने निभाया अपना वादा
सुनील गावस्कर ने बैट-गिटार गिफ्ट करके अपना वादा निभाया है. दरअसल, ICC महिला विश्व कप 2025 के दौरान सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स से खास वादा किया था. जेमिमा रोड्रिग्स ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इसके चलते भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. उसी दौरान गावस्कर ने कहा था कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी जीतती है, तो वे जेमिमा के साथ गाना गाएंगे. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी इस वादे को लेकर कई बार मजाकिया अंदाज में गावस्कर को याद दिलाया. अब सुनील गावस्कर ने जेमिमा से किया अपना वादा निभाते हुए लकड़ी के बॉक्स में रखा बैट-गिटार गिफ्ट किया. अपने गिफ्ट को पाकर जेमिमा बेहद खुश दिखाई दीं.
‘तुम्हारी बैटिंग में भी संगीत की लय’
जेमिमा से मुलाकात के दौरान सुनील गावस्कर मजाकिया अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि आज वो ओपनिंग बैटर नहीं हैं, इसलिए जेमिमा रोड्रिग्स ही बॉक्स खोलें. जब जेमिमा रोड्रिग्स ने पूछा कि यह बैट-गिटार बजाने के लिए है या बैटिंग करने के लिए, तो सुनील गावस्कर ने कहा, ‘दोनों क्योंकि तुम्हारी बैटिंग में भी संगीत की लय होती है.’ सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिग्स ने साथ बैठकर फिल्म शोले का मशहूर गाना ‘ये दोस्ती’ गाया.
जेमिमा ने शेयर की तस्वीरें
जेमिमा रोड्रिग्स ने बैट-गिटार की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हमने अब तक के सबसे कूल बैट-आर के साथ जैमिंग की. यह एक स्पेशल था.’ बता दें कि सुनील गावस्कर और जेमिमा दोनों ही म्यूजिक के शौकीन हैं. जेमिमा को अक्सर गाना गाते हुए भी देखा जाता है. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटरों के सम्मान में मुंबई में आयोजित एक प्रोग्राम में भी गाना गाया था. जेमिमा इस साल WPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगी.