India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम vs 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड की टीम 285 रनों के लक्ष्य को इतनी सहजता से हासिल कर लेगी. आइए जानते हैं और उन्होंने और क्या क्या कहा?
गावस्कर के मुताबिक मैच से पहले हालात ऐसे लग रहे थे कि भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर सकते हैं. पिच भी ऐसी नहीं थी जहां बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने में आसानी हो, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताया. उन्होंने डैरिल मिचेल की पारी को बेहद खास बताया और कहा कि उन्होंने बिना किसी जल्दबाज़ी के मैच को अपने नियंत्रण में रखा. वहीं विल यंग के साथ बनी लंबी साझेदारी ने भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ा दिया और मुकाबला धीरे-धीरे भारत के हाथ से निकलता चला गया.
टीम इंडिया को सबक मिलेगा
गावस्कर ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने दौड़कर रन लेने पर खास फोकस किया, जिससे भारतीय फील्डिंग यूनिट लगातार दबाव में रही. इसी वजह से गेंदबाज़ अपनी योजना को सही ढंग से लागू नहीं कर सके. पूर्व कप्तान का मानना है कि इस हार से भारतीय टीम को सबक मिलेगा और आने वाले मैच में गेंदबाज़ी व फील्डिंग दोनों में सुधार करना ज़रूरी होगा.
तीसरा वनडे इंदौर में 18 तारीख को
बता दें कि डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने राजकोट में दूसरे वनडे में 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. सीरीज का निर्णायक मैच इंदौर में खेला जाएगा, जो 18 जनवरी को होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है.