India News (इंडिया न्यूज़), Sunil Gavaskar: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन लोगों की चुटकी ली जो डीआरएस से ‘अंपायर कॉल’ नियम को खत्म करना चाहते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ‘अंपायर कॉल’ रूल को खत्म करने की वकालत की थी। राजकोट के तिसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दो बार निर्णय गलत साबित हुआ। तीसरे टेस्ट में हार के बाद स्टोक्स ने कहा था कि अगर गेंद का कोई हिस्सा स्टंप्स पर लग रहा है तो उसे आउट दे दिया जाना चाहिए।

सुनिल ने कमेंट्री के दौरान क्या कहा?

सुनील गावस्कर ने मजे लेते हुए कमेंट्री के दौरान कहा, अगर मैच से अंपायर की कॉल हटा दिया जाये तो टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो जायेगा।
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, इस पर एक नज़र डालें। यह अंपायर की कॉल है। जो लोग कह रहे हैं कि अंपायर की कॉल को खत्म कर देना चाहिए, रीप्ले पर गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी, जिसका मतलब था, डकेट आउट। यदि अंपायर की कॉल खत्म हो जाती है और गेंद स्टंप्स से टकरा रही है, तो उसे आउट दे दिया जाएगा। यह टेस्ट क्रिकेट है, ज्यादातर मैच ढाई दिन में खत्म हो जाएंगे।

अंपायर कुमार धर्मसेना द्वारा भारत की एलबीडब्ल्यू अपील पर नॉट आउट दिए जाने के बाद डकेट एक करीबी डीआरएस कॉल से बच गए। रीप्ले में पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से टकरा रही थी।

ये भी पढ़ें-