Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs NZ: कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म से हटा ‘ग्रहण’… फिफ्टी जड़कर रच दिया इतिहास, कोहली भी छूटे पीछे

IND vs NZ: कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म से हटा ‘ग्रहण’… फिफ्टी जड़कर रच दिया इतिहास, कोहली भी छूटे पीछे

IND vs NZ: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय बाद फॉर्म में वापस आ गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तूफानी फिफ्टी लगाई. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-24 11:36:47

Mobile Ads 1x1

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर लंबे समय से चला रहा आ रहा ग्रहण आखिरकार खत्म हो गया. पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रनों का अंबार लगा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (23 जनवरी) को दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेली. पिछले एक साल से ज्यादा समय सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी पचास नहीं आया था. अब आखिरकार उन्होंने रनों की सूखे को खत्म कर दिया है. भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 200+ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. सूर्या की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे हैं. अपनी ऐतिहासिक पारी के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. सूर्यकुमार यादव ने T20I में 200+ के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभी तक सूर्यकुमार यादव T20I में 200+ के स्ट्राइक रेट के साथ 11 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है. 

T20I में 200+ के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • सूर्यकुमार यादव- 11 बार
  • एविन लुईस- 8 बार
  • ग्लेन मैक्सवेल- 8 बार
  • अभिषेक शर्मा- 6 बार

T20I में 200+ के SR से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

  • सूर्यकुमार यादव- 11 बार
  • अभिषेक शर्मा- 6 बार 
  • युवराज सिंह- 5 बार
  • रोहित शर्मा- 4 बार
  • केएल राहुल- 4 बार
  • हार्दिक पांड्या- 3 बार
  • यशस्वी जायसवाल- 3 बार

सूर्या ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टी20 इंटरनेशनल में रन चेज करते समय छक्के लगाने के मामले में सूर्या ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए विराट कोहली ने 53 छक्के लगाए थे. वहीं, अब सूर्यकुमार यादव ने 54 छक्के लगा दिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टारगेट चेज करते हुए कुल 74 छक्के लगाए हैं.

MORE NEWS

More News