Live
Search
Home > क्रिकेट > मुंबई की गलियों से 70 करोड़ का सफर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ आसमान छू रही, BCCI देता है इतना पैसा

मुंबई की गलियों से 70 करोड़ का सफर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ आसमान छू रही, BCCI देता है इतना पैसा

सुर्यकुमार यादव का सफर मुंबई की गलियों से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का है. 2026 में उनकी आईपीएल सैलरी 16.35 करोड़ हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-21 17:58:30

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सुर्यकुमार क्रिकेट के सबसे धमाकेदार भारतीय बल्लेबाजों में से एक माने जाते है. 14 सितंबर 1990 को जन्मे सुर्यकुमार ने अपने बल्लेबाजी अंदाज और लगातार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाई है. सुर्यकुमार ने 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ IPL में डेब्यू किया किया उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट केवल 10 लाख का था. फिर आईपीएल में लगातार अच्छा करने के बाद वह टीम इंडिया का हिस्सा बने. 

2014 में उन्होंने अधिक मौके पाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा बनने का फैसला किया.  KKR में उन्होंने मध्य क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई. लेकिन फिर  2018 में सुर्यकुमार वापस मुंबई इंडियंस में लौट गए. अब 2026 में सुर्यकुमार IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. वह ₹16.35 करोड़ में मुंबई के साथ जुड़े हैं. IPL के अलावा, सुर्यकुमार यादव BCCI के Grade B खिलाड़ी हैं जिसमें उन्हें सालाना लगभग 3 करोड़ मिलते हैं. अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी उन्हें टेस्ट में प्रति मैच 15 लाख, ODI में प्रति मैच 6 लाख और T20I में  प्रति मैच 3 लाख रुपए मिलते हैं.

कितनी है नेटवर्थ?

2026 तक सुर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति नेट वर्थ लगभग 60–70 करोड़ आंकी जा रही है. IPL और BCCI के अलावा, वे ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके अलावा, वे रियल एस्टेट और अन्य निवेशों में भी एक्टिव हैं.

सूर्या का इंटरनेशनल करियर

सुर्यकुमार यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक T20I में 55 से अधिक मैच खेलकर लगभग 2000 रन बनाए हैं. वनडे में 25 से ज्यादा मैचों में करीब 900 रन और Test में 5 से अधिक मैचों में लगभग 250 रन बनाए हैं. वे टी20 और वनडे में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में अभी उन्हें बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं.

MORE NEWS

Post: मुंबई की गलियों से 70 करोड़ का सफर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ आसमान छू रही, BCCI देता है इतना पैसा